नई दिल्ली : रेलवे के दिल्ली मंडल ने मोबाइल ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की है. ये सुविधा दिल्ली मंडल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर व विंडो स्टोर दोनों पर मौजूद है. इस सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. वहीं इस सुविधा के प्रयोग के लिए रेलवे के वॉलेट को रीचार्ज करने पर 05 फीसदी का बोनस भी दिया जाएगा.


रेलवे के वॉलेट से होगा भुगतान ऐप डाउनलोड करने के बाद रेल यात्री को अपना मोबाइल नम्बर, शहर का नाम आदि जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद अपने आप एक रेलवे का वॉलेट बन जाएगा. इस रेलवे वॉलेट को आपको रेलवे के किसी भी टिकट काउंटर से या नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटियम, मोबीक्विक, फ्री चार्ज, यूपीआई आदि के जरिए रीचार्ज करना होगा.रेलवे के इस वॉलेट के जरिए आप भुगतान कर टिकट बुक करा सकते हैं.
कई तरह के टिकट हो सकेंगे बुक रेलवे के इस ऐप के जरिए यात्री कई तरह के टिकट बुक कर सकेंगे. इसके जरिए प्लेटफार्म टिकट, सीजन टिकट या किसी स्टेशन तक की यात्रा का अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए बुक किया गया टिकट उस रूट पर चलने वाली पहली टिकट के बाद 03 घंटे के लिए मान्य होगा. इस ऐप के जरिए स्टेशन से 20 मीटर तक की दूरी से टिकट बुक किया जा सकता है. दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह के अनुसार ये ऐप यात्रियों के लिए काफी कारगर साबित होगा.