बीकानेर। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व नवनियुक्त न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने शुक्रवार सुबह सूरसागर, जूनागढ़, रवीन्द्र रंगमंच तथा टाउन हॉल का निरीक्षण किया। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि सूरसागर में वाटर स्कूटर, स्पीड बोट, चार जेट फव्वारे तथा दीवारों पर रंग-पेंटिंग व चित्रकारी करवाई जाएगी। उद्देश्य यह रहेगा कि अधिक से अधिक लोग यहां पर भ्रमण करे। धरोहर संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिले ऐसे प्रयास रहेंगे। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि रवीन्द्र रंगमंच में कुर्सियों, शोचालयों, साफ-सफाई तथा नए पौधे के प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए तथा टाउन हॉल में एयरकूलिंग व मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अशोक चौहान, भंवरुं खा तथा ओमप्रकाश गोदारा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फूडकोर्ट पर फोकस
न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि शहर में कई प्रसिद्ध व्यंजनों की दुकानें हैं। उन्हें फूड कोर्ट में अपना प्रोडेक्ट विक्रय हेतु आमंत्रित किया जाएगा। जूनागढ़ के सामने खादी भंडार के नजदीक यह फूड कोर्ट लगाने तथा लगभग 10 प्रोडेक्ट्स से इस फूड कोर्ट की शुरुआत करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। सचिव यादव ने बताया कि पर्यटकों को एक ही स्थान पर शहर के लजीज व्यंजनों का आनन्द मिले ऐसा प्रयास रहेगा।