‘ओम एक्सप्रेस’ का तृतीय वर्षगांठ समारोह आयोजित, विभूतियों का हुआ सम्मान

पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर अवार्ड डॉ. विमला मेघवाल को

शब्द की गरिमा को बनाये रखना आवश्यक है : ईशमधु तलवार

बीकानेर । हिन्दी मासिक पत्रिका ‘ओम एक्सप्रेस’ के तृतीय वर्षगांठ समारोह का आयोजन बीकानेर जिला उद्ध्योग संघ रानी बाजार में मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से किया गया, समारोह में अलग-अलग क्षेत्र की विभूतियों को उनकी सुदीर्घ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर नारायण चौपडा ने कहा कि स्थानीय ताजा समाचार सम्प्रेषण में ओम एक्सप्रेस ने कम समय में प्रवासियों से सम्पर्क बनाकर महत्ती भूमिका निभाई है । सभी प्रकार की जानकारियां इस के माध्यम से मिल जाती है । चौपडा ने स्वच्छता अभियान में आम आवाम से भागीदार बनने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि नगर की सफाई और सौन्दर्यकरण में जनचेतना की आवश्यकता है । कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष लूणकरण छाजेड ने कहा कि आज पत्रकारिता के घोर व्यवसायिक युग में पत्र-पत्रिकाओं को चलाना चुनौतीपूर्ण कार्य है । उन्होंने ओम एक्सप्रेस की तीन वर्षीय यात्रा पर संचालकों को साधुवाद दिया । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि अरविन्द मिड्ढा, भंवरलाल बडगूजर, मेघराज आचार्य व शिव परिहार थे । मुख्य वक्ता राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार ने कहा कि आज के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युग में मुद्रित शब्द की अहमियत बढ गयी है । हमें शब्द की गरिमा और अर्थ को बनाए रखना है । विशिष्ठ अतिथि राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरीश गुप्ता ने मध्यम समाचार पत्र–पत्रिकाओं की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला । शिक्षा-सांस्कृति, समाजसेवा में अच्छा कार्य करने वाले समाज के बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उत्साहित किया गया ।

सम्मान समारोह में भारत स्काउट गाईड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.विमला मेघवाल को पर्सनेल्टी ईयर एवार्ड- 2017 से नवाजा गया । बीकानेर के कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, जनसेविका सरोज मरोठी, लघु फिल्म निदेशक रमा डागा, संदीप आचार्य मेमोरियल ट्रस्ट, जयपुर की रीता पाठक, पीपा क्षत्रिय रक्तदान समिति सहित सभी विभूतियों को एक्सीलेंसी एवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया ।  कार्यक्रम में विशेष सम्मान संगीतज्ञ डॉ.मुरारी शर्मा, लेखक अशफाक कादरी, राजीव भाटी जयपुर, प्रभु बाजिया डॉ.मेघराज आचार्य, सुरेन्द्र डागा, पवन भोजक, जीवनदास चारण, भंवरलाल बडगूजर, डॉ. नीलम जैन, कामिनी भोजक, खिराजाराम सियाग, पुखराज पारीक, सीताराम कच्छावा, किशनगोपाल दैया, शांति देवी चौहान व कैलाशबिश्नोई, मिलन गहलोत व अनन्तनारायण श्रीमाली को सहयोगी सम्मान अर्पित किया गया ।  समारोह में पत्रिका सम्पादक नितिन दैया ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रबन्ध संपादक ओम दैया ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन सुरेन्द्र डागा ने किया । डॉ. नीरज दैया, ओम भादाणी, रामदेव दैया, जसवंत दैया, बाबुलाल प्रजापत, टी.सी सोनी, त्रिलोक सिंह, केवलचन्द टाक, भंवरलाल दैया, मनीष शर्मा, ध्रुव व्यास, ओमप्रकाश पन्नू, विनायक परिहार, विजय शर्मा, विरेन्द्र सिंह, हिमांशु टाक, रवि भार्गव, कविता दैया, राजकुमारी दैया आदि गणमान्यजन समारोह के साक्षी बने ।