ओम एक्सप्रेस का तृतीय वार्षिक सम्मान समारोह सोमवार को

बीकानेर । प्रवासी मारवाडियों द्वारा सर्वाधिक पढी जाने वाली हिन्दी मासिक पत्रिका ‘ओम एक्सप्रेस’ का  तीसरा वार्षिकोत्सव आज समारोह पूर्वक बीकानेर जिला उद्ध्योग संघ रानीबाजार में प.रामेश्वरानन्दजी पुरोहित (अधिष्ठाता- ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम)  के सानिध्य में आज सायं 5.00 बजे मनाया जाएगा । प्रति वर्ष की भांति सम्मान की परम्परा का निर्वाह करते हुए इस बार भी पर्सनेलिटी ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2017 के अलावा ग्यारह विभूतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक्सीलेंसी एवार्ड2017 तथा सहयोगियों का सम्मान दिया जाएगा । ओम एक्सप्रेस अपनी वेबसाईट के माध्यम से अपने पाठकों को अपडेट रखता है । ओम एक्सप्रेस ने बहुत कम समय में अपनी पठनीय सामग्री के कारण समाज में सराही जाने वाली पत्रिका में स्थान प्राप्त किया है । वर्ष 2015 में इसका पहला व 2016 में दूसरा वार्षिक समारोह उत्सवपूर्वक मनाया गया । इसी कडी मे यह तीसरा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । पहला पर्सनल्टी एवार्ड उध्योगपती एवं समाजसेवी डॉ.नरेश गोयल, दूसरा एवार्ड समाजसेविका सुश्री पार्वती जांगिड जोधपुर को दिया गया । इस बार तीसरा एवार्ड डॉ. विमला मेघवाल को दिया जाएगा ।  सम्पादक नितिन दैया ने बताया कि इस बार एक्सीलेंसी एवार्ड 2017 से इन पांच विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा ये हैं अमिताभ शर्मा (पत्रकारिता एवं ज्योतिष), कवि, कथाकार राजाराम स्वर्णकार ( साहित्य), भावना दइया जोधपुर (संगीत), सरोज मरोटी (जनसेविका) नोखा, विजय आचार्य उर्फ गट्टू महाराज (समाजसेवा) । प्रबन्ध सम्पादक ओम दैया ने बताया कि कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि हैं वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, श्री नारायण चौपडा महापौर नगर-निगम, महावीर रांका, चेयरमैन यू.आई.टी, पत्रकार लूणकरण छाजेड, हरीश गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ जयपुर, उध्यमी व समाजसेवी-जयचन्दलाल डागा, जिला उधोग संघ के द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया, शिवरतन गोपाल अग्रवाल,  समाज सेवी अरविन्द मिड्ढा, पशुपतिनाथ शर्मा- सम्पादक दैनिक उधोग आसपास,  भंवरलाल बडगुजर, राजेन्द्र सोलंकी, डॉ.नीलम जैन, सुरेन्द्र डागा और फन वर्ल्ड वाटर पार्क के नेमचन्द गहलोत ।