जोधपुर/ रामदेवरा /बीकानेर। लोकदेवता रामसापीर भादवा में भरने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले को लेकर रामदेवरा और जोधपुर में स्थित मन्दिर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शरू कर दिया। भादवे की बीज से दशमी तिथि तक चलने वाले मेले के लिए समाज सेवी संस्थाओं ने लगभग अपनी तैयारी पूरी करली हैं। राजस्थान के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से रामदेव बाबा के भक्तो के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, प बंगाल, महाराष्ट्र, आदि राज्यों से जातरू बाबा की समाधि पर धोक लगाकर मनोकामना करते है। जिला प्रशासन ने भी मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। बीकानेर, जोधपुर से रेलवे और राजस्थान रोड़वेज ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेन और बसों का इंतजाम किया है। 11 सितम्बर भादवे की बीज को रामदेवरा और जोधपुर बाबारामदेव मन्दिर में सुबह बाबा की ज्योत के बाद ध्वजारोहण किया जाएगा। भादवे के आरम्भ से ही बाबा के जागरण लगाए जा रहे है। जो कि दशमी तिथि तक जारी रहेंगे। मेले के मध्यनजर बाबा के मंदिरों को रोशनी से सजाया जा रहा है।(PB)