बीकानेर।(ओम दैया) कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल का उद्घाटन समारोह सोमवार को मुरलीधर व्यास नगर अग्निशमन केन्द्र के पास विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुवा।मुख्यातिथि के रूप में अपने उदगार व्यक्त करते हुए संवित सोमगिरि जी महाराज ने कहा यहा पांच हजार वर्ष पहले सरस्वती नदी प्रवाह था। इस पावन धरा अनेक साधू सन्तो तपस्या की थी।

कपिलमुनि ने कोलायत ,दत्तात्रेयजी जैसे अनके महापुरुषों की यह तपोभूमि रही है। स्वामी जी कहा गरुओ, महिलाओं, बुजुर्गों, पर्यावण, ओर गाय की रक्षा करना हमारी संस्कृति के लिए महति आवश्यक है। बालको में अच्छी शिक्षा के साथ हमारी संस्कृति और मातृभाषा का ज्ञान होना चाहिए।

जब तक उनमें संस्कार के साथ दया,करूणा, अहिंसा का ज्ञान नही होगा विकास सम्भव नहीं है। मंचासीन सुरेन्द्र डागा , पूर्व नगर विकास चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, भगवान डूडी, हारून राठौड़, शाला के संरक्षक पेमाराम, श्रवणराम, मूलाराम, आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रिसिल डॉ अनन्त शर्मा ने शाला की आने वाले समय पर होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अध्यक्ष इंजी राकेश कुमार इंजी रामनिवास, कोषाध्यक्ष श्रीराम सहारण आगुन्तको का स्वागत कर आभार प्रकट किया। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया ।