बीकानेर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभ्ंाागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत-ढांचागत सुविधाओं, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

गुप्ता ने कहा कि करणी नगर औद्योगिक क्षेत्रा में पेयजल व्यवस्था के दुरूस्तीकरण के लिए निर्मित नलकूप को शीघ्र चालू करवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में कियोस्क संख्या 9 व 18 को तीन दिन का नोटिस देकर कैंसेलेशन के आदेश जारी किए जाएं। जिला कलक्टर ने सुरक्षा मानकों के मद््देनजर बीकेईएसएल को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्रा की मुख्य रोड पर 33000 केवीए की लाईन को हटवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रा रानी बाजार में नियमित साफ-सफाई हो तथा स्ट्रीट लाईट्स लगवाने का कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो। गुप्ता ने कहा कि जिन 15 प्रकरणों में राजस्थान राज्य प्रदूषण निवारण एवं नियंत्राण मंडल द्वारा मुख्यालय स्तर पर क्लोजर रिपोर्ट जारी की गई है उसके आदेश शीघ्र भिजवाएं, साथ ही सीटीई व सीटीओ के लम्बित प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाए।


नापासर औद्योगिक क्षेत्रा में 10 व्यावसायिक दुकानों की होगी ई-ऑक्शन बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया ने बताया कि नापासर औद्योगिक क्षेत्रा में पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण करवा लिया गया है तथा सड़क मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि यहां 10 व्यावसायिक दुकानों की आरक्षित दर की स्वीकृति मुख्यालय को प्राप्त हो चुकी है जिनकी नीलामी प्रक्रिया ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाएगी। मुख्यालय स्तर पर ट्रायल पूर्ण होने के बाद ई नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने जिले में सिंथेटिक दूध के सम्बंध में मिल रही शिकायतों के मददेनजर डिप्टी सीएमएचओ को सैंपल जांच करने के तकनीकी योग्यता व अनुभव रखने वाले कर्मचारी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में रीको के वरिष्ठ क्षेत्राीय प्रबंधक एस सी गर्ग,आरएफसी के पी एल वर्मा,राजस्थान खादी बोर्ड के शिशुपाल सिंह, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया सहित विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।