बीकानेर। आर्यन पब्लिक स्कूल व रोटरी क्लब ‘मरूधरा’ के संयुक्त तत्वावधान में आर्यन पब्लिक स्कूल में आज रोटरी क्लब ‘मरूधरा’ के ज्योति कलश नेत्र जाँच शिविर के दूसरे चरण के तहत विद्यालय सभागार में रोटरी क्लब के सदस्य एवं नेत्र चिकित्सक डॉ. अनन्त शर्मा की अगुवाई व डॉ. राहुल हर्ष के मार्गदर्शन में आयोजित कैम्प के तहत 326 बच्चों का रोटरी आई रिफलेक्टोमीटर मशीन से नेत्र जांच की गई जिसमें आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया कि लगभग 44 बच्चों के नेत्र से संबंधित अतिरिक्त जांच की आवश्यकता है।

इस सम्बन्ध में संबंधित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को अवगत करवाया गया। डॉ. अनन्त शर्मा ने इस चिंताजनक स्थिति में अभिभावकों से अपील की है कि नेत्र संबंधी आहार-व्यवहार पर बच्चों के अभिभावकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे बच्चों की जिन्दगी को बहुरंगी बनाया जा सके। इस शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं आरटीआई कार्यकर्ता श्गोविन्द नारायण किराडू एवं उद्योगपति दिनेश व्यास व संस्था सचिव अमित व्यास ने किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ‘मरूधरा’ के अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेचा पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय गर्ग एवं आनन्द आचार्य तथा कोषाध्यक्ष पंकज पारीक, शकील अहमद, ऋषि धामू एवं अनीस अहमद ने अपना योगदान दिया। स्कूल प्रशासन की ओर से श्रीमती पूजा मूंधड़ा, प्रियंका, लक्ष्य टाक, पूजा मदान, हरिप्रकाश व्यास, रीतू पारीक, वीणा जोशी आदि ने सहयोग दिया। शिविर समापन पर आर्यन पब्लिक स्कूल परिवार ने इस नेक कार्य के लिए रोटरी क्लब ‘मरूधराÓ के चिकित्सक डॉ. अनन्त शर्मा का अभिनन्दन किया एवं समस्त सदस्यों का विशेष आभार प्रकट किया।