बीकानेर। मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में कहानी पाठ का आयोजन किया जाएगा। मुक्ति संस्था के सचिव कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि गत एक दशक से सक्रिय कहानीकार अपनी स्वरचित कहानी का पाठ करेंगे। जोशी ने बताया कि साहित्य में कहानी सर्वाधिक लोकप्रिय विधा है तथा नगर के साहित्यकार निरंतर इस विधा में सृजनरत हैं । यहां के कहानीकारों की कहानियों से सुधि पाठक भी रूबरू हों तथा उन पर बातचीत भी हो , इस ध्येय से नगर में सम्भवत: पहली बार इस तरह का आयोजन शुरू किया जा रहा है ।


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम माह में दो बार आयोजित होगा और अधिकतम तीन बार कहानी पाठ का आयोजन किया जा सकता है। जोशी ने बताया कि जुलाई माह का पहला कहानी पाठ का आयोजन आगामी 28 जुलाई, शनिवार को शाम 05:45 बजे स्थानीय सूचना केन्द्र में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को अपनी हिन्दी कहानी का पाठ कथाकार नवनीत पाण्डे करेंगे तथा राजस्थानी कहानी पाठ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मदन सैनी करेंगे। इन कहानियों पर त्वरित प्रतिक्रिया डॉ प्रमोद चमोली एवं हरिशंकर आचार्य रखेंगे तथा कार्यक्रम का संचालन कवि -कथाकार राजाराम स्वर्णकार करेंगे।