पकिस्तान ने बुरहान को बताया शहीद, मनाएगा 'काला दिवस'

नई दिल्ली  । कश्मीर के हालात को और बिगाड़ने की कोशिश करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों की मौत के खिलाफ उनका देश 19 जुलाई को ‘काला दिवस’ मनाएगा। यही नहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद ने तो एक कदम आगे बढ़कर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कश्मीर हिंसा को गुजरात दंगों से जोड़ डाला।

भारत ने जम्मू-कश्मीर में स्थिति पर पाकिस्तान कैबिनेट द्वारा स्वीकार किए गए फैसलों को पूरी तरह और निर्विवाद रूप से खारिज किया। भारत ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से संबंधित आतंकवादियों का लगातार गुणगान करने से यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि पाकिस्तान की सहानुभूति कहां है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के पाकिस्तान के लगातार प्रयासों से निराश है जहां पाकिस्तान या किसी अन्य बाहरी पक्ष को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।

 भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह उसके अंदरूनी मामलों में दखल देने और आतंकवादियों तथा अन्य विध्वंसक गतिविधियों का समर्थन कर दक्षिण एशिया में अस्थिरता पैदा करने से बाज आए।