पंचायत चुनाव 2015 : पहला चरण सम्पन्न,पंच-सरपंच निर्वाचन प्रक्रिया शनिवार से
पंचायत चुनाव 2015 : पहला चरण सम्पन्न,पंच-सरपंच निर्वाचन प्रक्रिया शनिवार से
पंचायत चुनाव 2015 : पहला चरण सम्पन्न,पंच-सरपंच निर्वाचन प्रक्रिया शनिवार से

बीकानेर । पंचायत आम चुनाव 2015 के पहले चरण में शुक्रवार को जिला परिषद के ग्यारह और नोखा, पांचू एवं श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए मतदान हुआ। ग्रामीण मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्सुकता का माहौल देखने को मिला। घूंघट की ओट में ग्रामीण महिलाएं समूह बनाकर मतदान केन्द्रों तक पहुंची तो पुरूषों ने भी बड़ी संख्या में लोकतंत्रा के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। अनेक मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिलीं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुरूष एवं महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां बनाई गईं। पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं के चेहरे पर लोकतंत्रा को और अधिक सशक्त बनाने की चमक साफ देखी गई। वहीं वृद्ध एवं विशेष योग्यजन मतदाता अपने परिजनों के सहारे मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। रासीसर के राजकीय विद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र में 90 वर्षीय पारू को वोट डालने उसका पुत्रा गोदी में उठाकर मतदान केन्द्र तक लाया। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त देखने को मिले। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस के जवान तैनात थे। मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर के दायरे में किसी भी राजनैतिक दल का काउण्टर नहीं लगने दिया गया।

शनिवार को प्रारम्भ होगी पंच-सरपंच निर्वाचन प्रक्रिया
पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में श्रीडूंगरगढ़, नोखा एवं पांचू पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच चुनावों की प्रक्रिया शनिवार को प्रारम्भ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि पंच एवं सरपंच के लिए नामांकन प्रातः 8 से 11 बजे तक भरे जा सकेंगे। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11ः30 बजे से होगी तथा दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसके ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची तैयार की जाएगी। पंच एवं सरपंच पदों के लिए मतदान 18 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। उपसरपंच पद के लिए चुनाव 19 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे तक करवाए जाएंगे। इसके ठीक बाद प्रथम चरण के मतदान दलों की वापसी होगी।
कल जारी होगी तीसरे चरण की अधिसूचना जारी
पंचायत आम चुनाव के तीसरे चरण के तहत जिला परिषद के 8 वार्डों (वार्ड संख्या 1, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 25) तथा खाजूवाला एवं लूनकरनसर पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव की अधिसूचना 17 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए नाम निर्देशन पत्रा 17,19 और 20 जनवरी को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे से होगी। 22 जनवरी को प्रातः 9ः30 से दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसके ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। तीसरे चरण में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान 30 जनवरी को होंगे।