पालिकाध्यक्ष पाठक की दावेदारी से स्थानीय भाजपा संघठन के एक नेता की बढ़ी मुश्किलें, इधर कुआं, उधर खाई की स्थिति में असहज हुआ धूर्त नेता ! कहते है लोकतंत्र में जनता ही भाग्यविधाता का किरदार अदा करती है यदि आप जनभावनाओं के अनुकूल आचरण करते है तो जनता आपके लिए दुआएँ, प्रार्थनाएं करती है कुछ ऐसा ही नजारा इस वक्त ब्रह्मनगरी पुष्कर का है, जंहा लोकप्रियता के शिखर पर बैठकर जननेता की छवि के साथ पुष्कर के सर्वप्रिय पालिकाध्यक्ष कमल पाठक को पालिकाध्यक्ष की कुर्सी से दो कदम आगे बढ़ाने के लिए उनके विधायक बनने की प्रार्थना पुष्कर की जनता के द्वारा मंगलवार को मंगलमूर्ति के सामने पवनसुत विनती बारम्बार कहते हुए की गई !
एक तरफ जंहा पाठक की दावेदारी से नगर वासी व समस्त स्थानीय भाजपा नेता बेहद उत्साहित है वन्ही भाजपा संघठन के स्थानीय व झूठे चाणक्य कहे जाने वाले एक नेता बेहद दुविधा में है, मानों उनकी राजनीतिक सूझबूझ को यंहा ग्रहण लग गया हो यह वही नेता है, जो मुख्यमंत्री के पुष्कर आगमन पर अति उत्साह में उछल-उछल कर अपने नम्बर बढ़ाने की चाहत में उनसे सुरेश सिह रावत को पुन: प्रत्याशी बनाये जाने की मांग बार-बार
कर रहे थे, एक बार भी इन्होंने वँहा किसी और स्थानीय दावेदार की बात नही की, खैर चापलूसी और अवसरवादिता से इनका बहुत पुराना नाता रहा है इसके अतिरिक्त इनका कोई जनाधार पुष्कर में है, ही नही बस बाल्टी भर-भर कर मक्खन से ही यह अपनी राजनीतिक दुकान चला रहे है ! भाजपा के कई पुराने और वरिष्ठ नेता इनके स्वार्थी और दोगले आचरण की कहानियां कहते रहते है परन्तु इनको लगता है यह बहुत आगे बढ़ गए है जबकि वास्तविकता तो यह ही है कि इनके अच्छे दिन भी अब कुछ ही दिनों के मेहमान बनकर रह गए है क्योंकि भैया यंहा पर किया दोगलापन तुम्हारी राजनीतिक नाव डुबोने में ताबूत की अंतिम कील साबित होगा, क्योंकि तुम्हारा वास्तविक चेहरा अब सबके सामने आ रहा है, जो खुद के कदम तो बढ़ा रहा है पर ,दूसरों में दूरियां बना रहा है ! जाने दीजिए इन्हें क्योंकि किसी की आदत बदल सकते है, पर फितरत बदलना कन्हा सम्भव है ? हमें खुशी इस बात की है कि नगर में बहुत लंबे अर्से बाद कोई योग्य, प्रभावी, व अनुभवी जननेता की छवि के साथ विधायक पद के लिए स्थानीय दावेदारी के रूप में कमल पाठक का नाम सामने आया है, जिसका सभी को खुलकर समर्थन करना भी चाहिए क्योंकि जब नगर, समाज से कोई भी नागरिक आगे बढ़ रहा हो तो हमे भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोगी बन खड़ा होना चाहिए ही, और इस बात में किसी को ऐतराज नही होना चाहिए वर्तमान समय मे पाठक का व्यवहार सभी राजनेताओं में सर्वश्रेष्ठ है जिसके कारण उनकी लोकप्रियता में निरन्तर इजाफा हो रहा है, अब इस लोकप्रियता की अगली मंजिल राजस्थान की विधानसभा हो इस पर सभी एकमत होने चाहिए क्योंकि पाठक के विरोधी भी इस बात को भलीभांति जानते है कि पाठक बदले की राजनीति से किसी का अहित करने में कतई विश्वास नही करते अपितु कदम बढ़ाते चलो, दूरियां मिटाते चलो में यकीन करते है और भगवान भी गुण-अवगुण से परे निर्मल मन वाले लोगों के साथ बने रहते है इसिलये जिसके मन मे किसी का अहित न हो वो ही मन निर्मल होता है और ऐसा मन वाला व्यक्ति नि:सन्देह पाठक के रूप में अब आगे कदम बढ़ाने को तैयार है, तो बढ़ते रहिए अनवरत बिना किसी रुकावट के, मंजिले मिलती रहेगी बिना कोई थकावट के ।

 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया पूर्वप्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद*

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज मरुधर केसरी भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा वक्ताओं ने उनके बताए गए मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया आज मरुधर केसरी भवन में सभी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर सावित्री प्रसाद गौतम बाबूलाल दगदी बम भोले पाराशर टीकम शर्मा गौरी शंकर पाराशर ओम प्रकाश पाराशर धीरज जादम शरद वैष्णव पार्षद तेजकरण चौधरी हनुमान खोरवाल सुरेश पाराशर उर्फ नाथ जी रणछोड़ दास राठी राधेश्याम नागोरा चांदमल उदय सुभाष राठौडिया दीपक उदय सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

तीर्थ नगरी में दीपो का त्योहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी

तीर्थ नगरी पुष्कर में दीपो का त्योहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी इसके लिए पुष्कर वासी दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारियों में जुट गए हैं दीपावली और पुष्कर मेले के दिन नजदीक आने के साथ ही घरों और दुकानों के रंग रोशन साफ सफाई का कार्य लोगों ने शुरू कर दिया है तथा दशहरा के तुरंत बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों की रंग साफ सफाई के साथ रंग रोशन शुरू किया तो वहीं घरों में भी महिलाएं अब साफ सफाई में जुट गई है तथा घरों का रंग रौशन करना शुरू हो गया है चारों तरफ अभी सिर्फ दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारियों में लोग लग रखें है इस बार पानी की किल्लत के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी के टैंकर मंगा कर घरों दुकानों की साफ सफाई करनी पड़ रही है ।वही बाज़ारो में खरीदारी करने वालो की भीड़ भी नजर आने लग गई है।तथा कई जगह दुकानदारों ने अपने स्तर पर शानदार सजावट कर रखी है बाज़ारो में कपड़ो ज्वेलर्स आतिशबाजी ओर बर्तन वालो की दुकानों में खरीदारों की ज्यादा भीड़ नजर आ रही है।

रामधाम तिराये पर पमारुति वैन अल्टो के भिड़ंत*

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज रामधाम तिराहे पर स्पीड ब्रेकर आने के कारण आगे चल रही अल्टो गाड़ी धीमी होने के बाद पीछे से तेज रफ्तार से आई वेन ने अल्टो को टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तो कुछ लोगो के हल्की चोटें आई इस दौरान टक्कर लगने के बाद आप काफी तमाशा खड़ा हो गया और दोनों वाहन चालक एक दूसरे की गलती बताकर लडऩे झगडऩे पर उतारू हो गए और हर्जाना देने की मांग पर अड़ गए इस दौरान काफी भीड़ लग गई मामला बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन चालको को थाने ले गई जंहा दोनों ने आपस में समझौता कर लिया।

फियोर दी लोटो संस्था का फैंसी ड्रेस वितरण समारोह 3 नवम्बर को

पुष्कर। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए गत 16 वर्षों से सतत प्रयासों में जुटी फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर का दीपावली फैंसी ड्रेस वितरण समारोह आगामी 3 नवम्बर को आयोजित होगा।
संस्था के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि दीपू ने बताया कि संस्था आगामी 3 नवम्बर को प्रात: साढ़े ग्यारह बजे संस्था की स्कूल में अध्ययनरत करीब 600 बालिकाओं को दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में एक-एक फैंसी ड्रेस, स्वेटर और जूते मौजे देगी।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रमादत्त, एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी महाराजा सवाई मानसिंह सैकण्ड म्यूजियम सिटी पैलेस जयपुर एवं अध्यक्षता दीनबन्धु चौधरी प्रधान सम्पादक तथा अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती हिमानी जौली (अज्ञानी) ज्योतिषी एवं टैरोकार्ड रीडर जयपुर होंगे। दीपू महर्षि ने बताया कि संस्था लगातार 2003 से बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करवाने के साथ ही सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री, एक समय का भोजन, जूते मौजे प्रदान कर रही है।

सुप्रसिद्ध कथा वाचक बालशुक जी महाराज की भागवत कथा 10 नवंबर से तीर्थ नगरी पुष्कर में

तीर्थ नगरी पुष्कर में एक बार फिर सुप्रसिद्ध बालशुक आचार्य श्री आशुतोष जी शास्त्री की भागवत कथा 10 नवंबर से पुष्कर में होने जा रही हैं लाला इंटरनेशनल जिम्मी इंटरनेशनल भोमिया परिवार के तत्वाधान में 10 नवंबर से 16 नवंबर तक कृष्णा निवास आनंदम गार्डन होटल जगत पैलेस के सामने रामधाम के पास आयोजित की जाएगी। कथा की तैयारियां शुरू हो गई है ।कथा का शुभारंभ 10 नवंबर को सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ होगा कथा वाचक बालशुक जी महाराज अपनी अम्रत वाणी से प्रतिदिन कथा का रसपान दोपहर 1:00 बजे से प्रभु इच्छा तक करवाएंगे वहीं 10 नवंबर को श्रीमद् भागवत जी व कलश यात्रा सुबह 10:30 बजे कस्बे में निकाली जाएगी कथा का समापन 16 नवंबर को होगा इस दौरान कथा में श्री राम जन्म उत्सव श्री कृष्ण जन्मोत्सव गोवर्धन लीला महाआरती रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कथा की तैयारियां शुरू हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला 8 नवंबर से

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला 8 नवंबर से शुरू होगा इसका समापन समारोह 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा मेला अवधि में प्रतिदिन परंपरागत खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबू सुफियान चौहान ने बताया कि पुष्कर पशु मेले का उद्घाटन समापन समारोह व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता समिति की बैठक में अधिकारी को इस दौरान माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि धार्मिक मेले का शुभारम्भ 16 नवंबर को आयोजित होगा मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों क की सुविधा की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए जाएंगे इस मौके पर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही विभिन्न गतिविधि अधिकारी नियुक्त किए गए जिला प्रशासन और नगर पालिका जुट गया है। पुष्कर। विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2018 की मेला अवधि कार्तिक शुक्ल एकम 8 नवम्बर से मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। झण्डा चौकी 8 नवम्बर को स्थापित होगी। चौकियां की स्थापना 10 नवम्बर से की जाएगी। ध्वजारोहण के साथ मेले की औपचारिक शुरूआत कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर को की जाएगी। इस दिन से सफेद चि_ी कटेगी। रवन्ना 17 नवम्बर कार्तिक शुक्ल नवमी से काटने की व्यवस्था रखी गई है। मेला प्रदर्शनी 19 नवम्बर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर से चतुर्दशी 22 नवम्बर तक किया जाएगा। पशु प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर से 22 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर को होगा ।कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक पवित्र सरोवर के बावन घाटों पर पञ्चतीर्थ महास्नान होगा। इस महास्नान में देश के कौने कौने से हजारों साधु संतों के साथ-साथ लाखों की तादात में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पुष्कर मेले में आने वाले पशुपालकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जाएंगे।(PB)