जैसलमेर में पिनाका MK-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
जैसलमेर में पिनाका MK-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
जैसलमेर में पिनाका MK-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार को पिनाका एमके-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। जैसलमेर जिले के चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अधिकारियों और जिला प्रशासन की मौजूदगी में इसका परीक्षण हुआ। मिसाइल ने 65 किलोमीटर पर मौजूद लक्ष्य पर सफल निशाना लगाया।

मिली जानकारी के अनुसार यह मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर है जो 44 सैकंड में एक ही बार में 12 रॉकेट लॉन्च कर सकता है। कारगिल युद्ध के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था। डीआरडीओ ने इसमें सुधार किए हैं जिसके बाद इसका परीक्षण किया गया और रक्षा के लिहाज से काफी अहम है।

इससे पहले की पिनाका एमके-1 की मारक रेंज 40 किलोमीटर थी। नई मिसाइल की मारक क्षमता में 15 किमी की वृदि्ध की गई है।