कैदियों द्वारा की जाएगी देखभाल

बीकानेर। बीछवाल स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र में मंगलवार को पौधरोपण किया गया। इसके लिए खुली जेल के कैदियों द्वारा उबड़-खाबड़ जमीन को समतल किया गया। गड्डे खोदे गए तथा भविष्य में इनकी देखभाल का संकल्प लिया गया।

thar star enterprises new
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। इस दिशा में आज किया जा रहा प्रयास आने वाली पीढिय़ों के लिए लाभदायक रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सतत पौधरोपण किया जा रहा है।

वहीं नर्सरी द्वारा विक्रय के लिए सवा लाख पौधे तैयार किए गए। इस दौरान केन्द्रीय जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू, कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा, निदेशक अनुसंधान प्रो. एस.एल. गोदारा ने भी पौधरोपण किया।

केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी. एस. शेखावत ने बताया कि पहले दौर में 150 पौधे लगाए गए हैं। इनमें शहतूत, करंज और सेंजना के पौधे सर्वाधिक हैं। देखभाल की दृष्टि से इन्हें खुली जेल के 40 कैदियों को आवंटित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. चित्रा हैनरी, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. एस आर यादव, डॉ. ए के सिंह, डॉ. ए एस गोदारा, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. एस पी सिंह सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।

garden city bikaner