बीकानेर। पवनपुरी स्थित बीकानेर नर्सिंग होम में दो दिवसीय कॉस्मेटिंक व प्लास्टिक सर्जरी परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 58 रोगियों को अपोलो अस्पताल दिल्ली के प्लास्टिक सर्जन डॉ. अक्षत बहल ने जांच कर उन्हें परामर्श दिया। चयनित रोगियों का इलाज व ऑपरेशन बीकानेर नर्सिंग होम में आगामी दिनों किए जाएंगे।


डॉ. अक्षत बहल ने एम.बी.बी.एस., एम.एस. एम्स नई दिल्ली, सफरदगंज अस्पताल दिल्ली, दुबई की अस्पतालों के अनुभव को बांटते हुए रोगियों को परामर्श दिया। उन्होंने मोटापा दूर करने, गर्भावस्था में बदलाव के कारण पेट, हाथ,आदि की मांसपेशियों के ढीली होने, पेट पर निशान पडऩे, चेहरे पर झुरियां, शारीरिक विकृति, जले हुए हिस्से की सर्जरी, चेहरे की चमम व गंजेपन का दवाई से इलाज व हेयर ट्रांसव्लांटेंशन के बारे में रोगियों के प्रश्नों का उत्तर दिया तथा बेहतर ईलाज के बारे में बताया।

अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ व भारत विकास परिषद की मीरा शाखा की अध्यक्ष डॉ.दीप्ति बहल ने बताया शिविर प्रत्येक माह लगाया जाएगा। शुक्रवार व शनिवार को शिविर में अधिकतर महिलाओं व युवतियों ने लाभ लिया।

semuno2