– जैसलमेर में टैंक पर सवार हुए
जैसलमेर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी सीमा पर जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया। पीएम मोदी ने जैसलमेर के लौंगेवाला पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीवाली मनाई। उन्होंने इस दौरान टैंक की सवारी भी की। उन्होंने इस दौरान सैनिकों को मिठाई वितरित की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने देशवासियों की तरफ से राष्ट्र रक्षा में जुटे जवानों और उनके परिवारों को नमन किया। उन्होंने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जवानों के लिए देशवासियों का प्यार लाए हैं। मेरी दीवाली तो अपनों (जवानों) के बीच ही पूरी होती है, इसलिए इस बार मैं यहां आया हूं। मैं आपके लिए मिठाई लेकर आया हूं, जिसमें आपको देश की हर मां की हाथ की मिठास को महसूस करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यदि हमें आजमाने की कोशिश की गई तो प्रचंड जवाब दिया जाएगा। भारत आतंकवाद पर किसी कीमत में समझौता नहीं करेगा। भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है।

पीएम मोदी ने लौंगेवाला सीमा पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, लौंगेवाला पोस्ट का देश की बॉर्डर पोस्ट में खास महत्व है, क्योंकि यहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री से ज्यादा और ठंड में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। पराक्रम की बात की जाए तो इसे बैटल ऑफ लौंगेवाला को जाना जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास बताता है कि वो राष्ट्र ही सुरक्षित रहे और आगे बढ़े हैं जिनके अंदर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी। सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख-चैन का संबल है। सामर्थ्य ही विजय का विश्वास है। आज दुनिया ये समझ रही है कि भारत किसी भी कीमत पर अपने हितों से समझौता नहीं करेगा। भारत का ये दबदबा आपकी शक्ति और पराक्रम के कारण ही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया कि वो 100 से ज्यादा हथियारों को विदेश से नहीं मंगवाएगी। आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। विस्तारवाद, एक मानसिक विकृति है और इस सोच के खिलाफ भारत आवाज उठा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) हर बार की तरह इस बार भी दीवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मना रहे हैं। पीएम मोदी लौंगेवाला में बीएसएफ के कैंप में जाकर बीएसएफ और सेना के जवानों एवं अधिकारियों के साथ दीवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना उपस्थित हैं।

पीएम मोदी स्पेशल प्लेन से जैसलमेर एयर फोर्स एयरपोर्ट पहुंचें। पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर जैसलमेर सीमा पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। साल 2014 में पीएम पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ सीमा पर दीवाली मनाते रहे हैं। यह उनका सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाने का सातवां साल है।

पीएम मोदी ने दीपावली की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को देशवासियों से अपील की थी कि वे इस त्योहार के दिन सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती।

पीएम मोदी ने साल 2016 में इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ उत्तराखंड के चमौली के माना में भारत-चीन सीमा पर दीवाली मनाई थी। पीएम मोदी ने साल 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरैज में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। उन्होंने साल 2018 में उत्तराखंड में आईटीबीपी के जवानों के साथ दीवाली सेलिब्रेट की थी। पीएम मोदी ने पिछले साल 2019 में जम्मू कश्मीर के राजौरी में दीवाली मनाई थी।