PM-Modi-Addresses-Party-Workers-New-Delhi

OmExpress News / नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थिति बीजेपी कार्यलय पहुंचे हुए हैं। जहां कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वयं मेघराज भी इस विजयोत्व में सरीक होने के लिए हमारे बीच हैं। 2019 लोकसभा के चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे। आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है। PM Modi Addresses Party Workers

लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना

पीएम मोदी ने कहा है कि ये जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। देश आजाद हुआ इतने लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है। मैं इस लोकतंत्र के उत्तव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के संविधान के प्रति समर्पित है। इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है। ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है।

semuno institute bikaner

चुनावों के बीच क्या हुआ, मेरे लिए वो बात बीत चुकी है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। घोर विरोधियों को भी देशहित में उन्हें साथ लेकर चलना है। इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है। संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है। अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है।

इस चुनाव में एक नया नैरेटिव देश के सामने रख दिया है

21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की। भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए जनता ने इस चुनाव में एक नया नैरेटिव देश के सामने रख दिया है। सारे समाजशास्त्रियों को अपनी पुरानी सोच पर पुनर्विचार करने के लिए देश के गरीब से गरीब व्यक्ति ने मजबूर कर दिया है। PM Modi Addresses Party Workers

17 राज्यों की 50 प्रतिशत से अधिक जनता ने बीजेपी को वोट किया

पीएम मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक विजय के लिए देश की जनता का अभिनंदन करता हूं। अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच साल में इस सरकार ने कई ठोस कदम उठाए। कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक जीत है।

देश के अंदर 50 साल के बाद पहली बार कोई पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री फिर से पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली में चुनाव से पहले गठबंधन पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि देश के 17 राज्यों के अंदर के 50 प्रतिशत से जनता ने बीजेपी को वोट किया। PM Modi Addresses Party Workers

ये प्रचंड विजय जो जनता ने दिलाई है तो एक ओर पीएम मोदी को जीताया है तो दूसरी ओर से कांग्रेस की करारी हार हुई है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है।

जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं रहने वाला है : शाह

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर सपा-बसपा जब इकट्ठा हुए तो मीडिया वाले भी पूछते थे यूपी में क्या होगा। लेकिन यूपी में भी बीजेपी ने सपा-बसपा को 60 सीटों को हराकर जीत हासिल की है। ये जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं रहने वाला है। पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है।