Run For Unity
Run For Unity
देश की एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : मोदी

नई दिल्ली। सरदार पटेल की 140वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के राजपथ से ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें करीब 15 हजार लोग शामिल हुए। पीएम ने कहा कि देश की एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। जिसने एक भारत दिया, उसे श्रेष्ठ बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

पीएम ने लोगों को देश की एकता के लिए काम करने की शपथ भी दिलाई। मोदी ने यहां पटेल के साथ इंदिरा गांधी को भी याद किया। कहा कि इंदिरा ने देश के लिए बलिदान दिया था।

इससे पहले, पीएम मोदी संसद मार्ग पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे। बता दें कि देश के पहले गृहमंत्री की जयंती को एकता दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। पिछले साल ही मोदी ने इस दिन को एकता दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया था।

राष्ट्रीय एकता की खातिर सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर भारत को आगे बढ़ना है और विकास की नयी उंचाइयां हासिल करना है तो इसके लिए एकता, शांति और सद्भाव पहली शर्त है।प्रधानमंत्री ने कहा, अगर देश को आगे बढ़ना है और विकास की नयी उंचाइयां हासिल करना है तो पहली गारंटी यह है हमारी भाषा कोई भी हो, हमारी सोच कोई भी हो और कश्मीर से कन्याकुमारी तथा अटक से कटक तक हमारी प्रेरणा कोई भी हो अगर हमारा लक्ष्य भारत माता को दुनिया में नयी उंचाइयों तक ले जाना है तो इसके लिए पहली शर्त एकता, शांति और सद्भाव है।

उन्होंने कहा अगर 125 करोड़ भारतीय एकता, शांति और सद्भाव के मंत्र के साथ कंधे से कंधा मिला कर एक कदम बढ़ाएं तो देश एक बार में 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा।

दादरी में पिछले दिनों एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या किए जाने, गौमांस विवाद और अन्य घटनाओं की पृष्ठभूमि में कथित तौर पर असहिष्णुता में वृद्धि को लेकर कलाकारों, लेखकों और वैज्ञानिकों द्वारा विरोध जाहिर किए जाने की पृष्ठभूमि में मोदी ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल की 140वीं जयंती पर अपने संबोधन में कहा, एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

हमें एकता, शांति और सद्भाव के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर वंशवाद की राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि यह हमारी राजनीति का विष बन गई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया।

मेडिकल कॉलेज में मनायी सरदार पटेल जयन्ती

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को लौह पुरूष सरदार पटेल की 140 वीं जयन्ती को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया।
लौह पुरूष के जन्मोत्सव पर छात्रासंघ द्वारा “ट्रांसपेरेन्सी इन गर्वनेन्स” विषय पर वाद-विवाद एवं ’सीज़नल डिज़िज ’पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.ए.बम्ब,अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.आर.पी.अग्रवाल,पीबीएम अधीक्षक डॉ.सीता राम गोठवाल,डॉ.वी.बी.सिंह,डॉ.के.के.वर्मा,डॉ.जयश्री मुरली मनोहर,डॉ.अभिषेक बिन्नाणी,,डॉ.बिनावरा आदि शिरकत की । वाद-विवाद प्रतियोगिता में अमर थानवी विजेता व निचिकेता श्रींगी उप विजेता रहे। क्विज प्रतियोगिता में ज्योति,रवि,चन्द्रीका विजेता एवं साहित,जिज्ञासा एवं रवि की टीम उप विजेता रही। विजेता व उपविजेता को प्राचार्य डॉ.बम्ब ने पुरस्कृत किया।
इससे पहले सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ व विद्यार्थियांे ने लौह पुरूष पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

 राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश
बाड़मेर । सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140 वें जन्म दिवस के उललक्ष्य मेंजिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने एकता के लिए दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विधार्थियों, युवाओं एवं आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश को राष्ट्रीय एकता में बांधने का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि उनके त्याग,बलिदान और संघर्ष को स्मृति के रूप में उनकी जयंती के अवसर पर यह राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाकर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से  प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखण्डता के लिए आगे आकर कार्य करें। उन्होंने उपस्थित छात्रा-छात्राओं व जन समुदाय का देश की एकता, अखंडता  एवं आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने में योगदान करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय एकता के लिए दौड को जिला कलक्टर शर्मा ने गांधी चैक से रवाना हुआ। यह दौड़ स्टेशन रोड़ से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल के पास संपन्न हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, पंचायत समिति बाड़मेर के सहायक अभियंता रामलाल जैन, हितेश मुदड़ा, ललित छाजेड़ के अलावा नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, लायंस क्लब, शिक्षा विभाग के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। दौड़ के समापन अवसर पर लायंस क्लब की ओर से प्रतिभागियांे के लिए अल्पाहार वितरित किया गया।