OmExpress News / नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार अपने चरम पर है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यूपी के बरेली में एक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुई पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत बाकी विपक्षी पार्टियों को घेरने का प्रयास भी किया। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने अभी से ईवीएम मशीन को गाली देना शुरू कर दिया है। ये जब शुरू हो जाएं तो समझ लो कि उन्होंने मान लिया है कि जनता उनके साथ नहीं है। PM Modi in Bareli

विरोधी अभी से पराजय के कारण तैयार करने में लगे हैं

पीएम ने कहा कि दो चरण के चुनाव के बाद हमारे विरोधी कारण खोजने में लगे हैं अभी से की भाई पराजय के कारण तैयार करो, ये ऐसा मोदी रोलर आया है कि सब साफ हो रहा है। पीएम ने कहा कि हम कह रहे हैं कि आतंकवाद और नक्सलवाद को मिटाना जरूरी है और कांग्रेस कहती है कि जम्मू-कश्मीर से सेना को हटाना चाहिए। हम कह रहे हैं कि हमारे सैनिकों को खुली छूट मिलनी चाहिए लेकिन कांग्रेस कहती है कि देश के वीर जवानों को लाचार कर देना चाहिए। PM Modi in Bareli

क्या आपको देशद्रोहियों को बचने के उनके इरादे मंजूर हैं?

कांग्रेस राष्ट्रद्रोह का क़ानून हटाना चाहती है, अगर ऐसा हुआ तो भारत माता को गाली देने वालों को खुली छूट मिल जाएगी। देश के टुकड़े-टुकड़े करने का जो गैंग मंसूबा रखती है, उसे खुली छूट मिल जाएगी। क्या आपको देशद्रोहियों को बचने के उनके इरादे मंजूर हैं? कांग्रेस हो या सपा-बसपा इन लोगों के पास कोई विजन नहीं है।

Jaswant Daiya Napasar

इनके पास एक ही मुद्दा है वो है मोदी हटाने का। आप कहीं पर जाइए, केरल, तमिलनाडु, आंध्र, बंगाल और उत्तर प्रदेश में जाएं तो वो सिर्फ मोदी हटाने की बात करते हैं।पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों की सरकार थी तो आतंकवाद पर कैसे-कैसे खेल करती थी। PM Modi in Bareli

वंशवादी और अवसरवादी लोग सिर्फ अपने ही हित की सोचते हैं

पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी धमाके करते थे, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी उन पर कार्रवाई के बजाय हिंदुओं पर आतंकी होने का ठप्पा लगाने में जुट जाते थे। ये वंशवादी और अवसरवादी लोग सिर्फ अपने ही हित की सोचते हैं, अपने बारे में ही सोचते हैं। इनको देश से कोई मतलब नहीं है। PM Modi in Bareli

आज अगर इनके अस्तित्व पर संकट है, तो ये मोदी के कारण नहीं है, इनके अपने कारनामों के कारण ही हो रहा है। ये पहली सरकार है जिसने हर उस व्यक्ति के लिए सोचा है जिसको कांग्रेस और उसके साथियों के राज में भुला दिया गया था। किसानों के खाते में सीधे पैसे जमा हो रहे हैं। मजदूरों के लिए 60 वर्ष बाद 3 हजार रुपये नियमित पेंशन का इंतजाम किया गया है।