PM Modi Met Shahrukh Aamir

OmExpress News / नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष को लेकर कला और सिनेमा जगत की दिग्गत हस्तियों से मुलाकात की। दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी कला और मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियों से रूबरू हुए। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, एकता कपूर, सोनम कपूर, छन्‍नू लाल मिश्रा और निर्देशक आनंद एल राय समेत कई हस्तियां मौजूद थी। PM Modi Met Shahrukh Aamir

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गांधीजी सादगी के पर्याय हैं। उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं। रचनात्मकता की शक्ति अपार है। हमारे राष्ट्र के लिए रचनात्मकता की इस भावना का भरपूर उपयोग करना आवश्यक है। महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग महान काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सभी फिल्‍मी कलाकारों से अपील की कि वह लोग एक बार दांडी में बने गांधी जी के म्‍यूजियम जरूर जाएं। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि फिल्‍मी हस्‍तियां स्‍टेच्‍यु ऑफ यूनिटी जरूर देखने जाएं।

Shyam Jewellers Bikaner

मैं पीएम मोदी को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में कुछ करने का प्रयास करेंगे : आमिर

वहीं फिल्म ऐक्टर आमिर खान ने कहा, बापू के विचारों को प्रचारित करने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। क्रिएटिव लोगों के तौर पर हम बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं पीएम मोदी को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में कुछ करने का प्रयास करेंगे। वहीं एक्टर शाहरुख खान ने कहा कि, मैं हम सभी को यहां इकट्ठा करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं। मैं यह महसूस करता हूं कि हमें भारत और दुनिया को दोबारा गांधी जी से परिचित कराना होगा। PM Modi Met Shahrukh Aamir

यही नहीं आमिर खान और शाहरुख खान का एक वीडियो भी पीएमओ ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दोनों एक्टर पीएम मोदी की पहल की सराहना कर रहे हैं। इसके अलावा छोटे पर्दे की दिग्गज हस्ती एकता कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी वीडियो के जरिए पीएम मोदी की पहल की तारीफ की है।