बाड़मेर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मिशन मरूधरा पर हैं। इसी कड़ी में पीएम बाड़मेर पहुंचे हैं। यहां उनके स्वागत के लिए मंच पर मदनलाल सैनी, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, हमीर सिंह भायल, अमराराम (पूर्व मंत्री), महेन्द्र मेघवाल, प्रियंका चौधरी, राजेन्द्र गहलोत, लादूराम विश्नोई, स्वरूप सिंह, दिलीप पालीवाल, सांग सिंह भाटी,छोटू सिंह भाटी समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे।

पीएम ने बाड़मेर से लोकसभा उम्मीदवार कैलाश चैधरी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि पड़ौसी पाकिस्तान तक आवाज जानी चाहिए। पीएम मोदी उद्यपुर से एयरफोर्स के विमान से बाड़मेर पहुंचे। वहीं इस दौरान मारवाड़ के चर्चित गायक प्रकाश माली ने चौकीदार नाम से लिखा गीत गाया। बतादें, प्रकाश माली राष्ट्रवादी गायक के रुप में देशभर में मौजूद हैं..महाराणा प्रताप पर गाया उनका काव्य संग्रह बेहद प्रसिद्द है। टिकट न देने से नाराज चल रहे कर्नल सोनाराम को मनाने के काफी प्रयास किए गए।

कैलाश चौधरी खुद उनसे मिलने गये थे और पीएम की जनसभा में आने का आग्रह किया। आज भी सुबह से कैलाश उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं लेकिन कर्नल सोनाराम उन्हें कोई रिप्लाई नहीं दे रहे। वहीं राजेन्द्र राठौड़,सतीश पूनिया ने भी कैलाश चौधरी को मनाने के काफी प्रयास किए। बाड़मेर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ होने और श्रीलंका में हुए 8 सीरियल ब्लास्ट के बाद पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे, पहला 29 अप्रैल को और दूसरा 6 मई को। इसमें 29 अप्रैल: जोधपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, , अजमेर,।
6 मई: दौसा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर में मतदान होना है।

cambridge convent school bikaner