PM Cares Fund

OmExpress News / New Delhi / पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस  से निपटने के लिए लोगों से मदद की अपील की है. पीएम मोदी ने लोगों से ‘पीएम केयर्स फंड’ में सहयोग देने की अपील की है. पीएम ने कहा कि आपका सहयोग स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा. पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड का अकाउंट नंबर भी जारी किया. PM Cares Fund

पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, “भारत के स्वस्थ निर्माण के लिए आपातकालीन फंड की स्थापना की गई है. सभी लोग इस फंड में अपना अंशदान कर सकते हैं. लोगों से मेरी अपील है कि वे पीएम केयर्स फंड में अपना सहयोग दें. पीएम केयर्स फंड छोटा से छोटा फंड अंशदान स्वीकार करता है. यह आपदा प्रबंधन क्षमता को और मजबूती प्रदान करेगा.”

Dr LC Baid Children Hospital

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “भारत को स्वस्थ बनाए रखने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’ इसी बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि सभी भाजपा सांसद Covid-19 वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में मदद करने के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपय केंद्रीय सहायता कोष में देंगे. PM Cares Fund

तुरंत कदम उठाने की जरूरत: रतन टाटा

रतन टाटा का कहना कि कोरोनावायरस का संकट हमारी पीढ़ी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। टाटा ग्रुप और समूह की कंपनियां पहले भी देश की जरूरत के वक्त आगे रही हैं। लेकिन, इस समय सबसे बड़ी जरूरत है। मौजूदा हालात में देश और दुनियाभर में तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।

कोरोनावायरस से निपटने में टाटा ट्रस्ट और टाटा ग्रुप ने 1,500 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है। यह देश के किसी कॉर्पोरेट की ओर से कोरोना पर अब तक की सबसे बड़ी मदद होगी। टाटा ट्रस्ट 500 करोड़ रुपए खर्च करेगा। ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार शाम 4.18 बजे ट्वीट कर यह जानकारी दी।

इसके करीब ढाई घंटे बाद 6.48 बजे टाटा सन्स ने अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया। टाटा सन्स यानी टाटा ग्रुप टाटा की सभी फर्मों की प्रमोटर और होल्डिंग कंपनी है। टाटा ट्रस्ट के जरिए टाटा ग्रुप परोपकार के काम करता है। टाटा सन्स की 66% हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट के पास ही है। PM Cares Fund

टाटा ट्रस्ट की रकम इन 5 कामों पर खर्च होगी

1. कोरोना का इलाज करने और संक्रमण रोकने में जुटे मेडिकल स्टाफ के निजी सुरक्षा उपकरणों के लिए
2. कोरोना पीड़ित मरीजों को रेस्पायरेटरी सिस्टम उपलब्ध करवाने के लिए
3. टेस्टिंग किट के लिए ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो सके
4. संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार करने में
5. हेल्थ वर्कर और आम जनता को प्रशिक्षित और जागरुक करने के लिए

Narayan Seva Sansthan Covid-19

मुकेश अंबानी, चेयरमैन (रिलायंस इंडस्ट्रीज)

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दिए। रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिलकर मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का सेंटर बनाया है। महाराष्ट्र के लोधीवाली में आइसोलेशन सेंटर भी बनाया है।

अनिल अग्रवाल, चेयरमैन (वेदांता रिसोर्सेज)

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।

आनंद महिंद्रा, चेयरमैन (महिंद्रा ग्रुप)

उनकी कंपनी अपनी यूनिट्स में वेंटिलेटर बनाएगी, ताकि देश में वेंटीलेटर कम न पड़ें। महिंद्रा ने अपनी अपनी हॉलीडे कंपनी क्लब महिंद्रा को भी मरीजों की देखभाल के लिए खोलने का प्रस्ताव दिया है। महिंद्रा अपनी 100% सैलरी कोविड-19 फंड में देंगे। यह फंड छोटी इंडस्ट्री और डेली वेजेज पर काम करने वाले लोगों की मदद के लिए बनाया गया है। PM Cares Fund

पंकज एम मुंजाल चेयरमैन (हीरो साइकल्स)

कोरोनावायरस से निपटने के लिए कंपनी के इमरजेंसी फंड में से 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा।

बजाज ग्रुप

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, खाने और रहने के इंतजाम करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

विजय शेखर शर्मा, फाउंडर-सीईओ (पेटीएम)

उनकी कंपनी वेंटिलेटर और दूसरे जरूरी सामान बनाने वालों को 5 करोड़ रुपए की मदद करेगी।

पारले

कंपनी अगले तीन हफ्ते में बिस्किट के 3 करोड़ पैकेट बांटेगी।

अभिनेता अक्षय कुमार ने की 25 करोड़ की मदद

कोरोना वायरस से निपटने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार 25 करोड़ की मदद के साथ सबसे आगे आए हैं.

अक्षय कुमार ने कहा, “यह ऐसा समय है जब हम सभी की जिंदगी सबसे अहम है और हमें इसको बचाने के लिए वो सब कुछ करना चाहिए, जो इस समय की जरूरत है. मैंने 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दिए हैं. जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है.”