PM Mpdi at Vijay Sankalp Rally Rohtak

रोहतक रैली फीकी रहने से भाजपा नेताओं के चेहरों पर रौनक गायब

OmExpress News / अनूप कुमार सैनी / हर्षित सैनी / रोहतक / भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली भीड़ के हिसाब से रैली में 4 जिलों से करीब 20 हजार से भी कम लोग पहुंचे। कुर्सियां खाली रह गई। रैली स्थल पर सरकारी कर्मचारियों को बुलाया गया था ताकि भीड़ का आंकड़ा ज्यादा दिखाया जा सके। इसी कारण भाजपाईयों के चेहरों की रंगत उड़ी हुई थी। दूसरी ओर गोहाना में कांग्रेस की रैली में लाखों लोग शामिल होने से और भाजपा की रैली फीकी रहने से भाजपा नेताओं के चेहरों पर रौनक गायब दिखी। Vijay Sankalp Rally

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने वहां मौजूद जनता से कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए हर पल तैयार रहने वाले, मिट्टी से सोना उगा कर देश का पेट भरने वाले और खेल के मैदान में भारत को गौरव दिलाने वाले हरियाणा और रोहतक के सभी लोगों को मेरा नमस्कार। Vijay Sankalp Rally

उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती ने मुझे पाला है। इस धरती ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। भारत की अर्थव्यस्था दुनिया के छठे नंबर पर है। सबसे तेज मोबाइल फोन और ट्रेन भारत में ही बन रही है। भारत के पास स्पेस में भी सर्जिकल स्टाइक की क्षमता है। आज पूरी दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है। 2014 में भारत आर्थिक ताकत के रूप में दुनिया में 11वें नंबर था, आज छठे नंबर पर है और पांचवें नंबर पर आने लिए कोशिश कर रहा है।

semuno institute bikaner

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार ही संस्कार है। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा संस्कार ने रेवड़ी बांटना बंद किया है। रोहतक और गोहाना की रेवड़ी बहुत मशहूर है। मैं जब यहां था तो मैंने भी खूब खाई थी लेकिन यहां कांग्रेस के शासन में नौकरियों की रेवड़ी खूब बांटी गई। Vijay Sankalp Rally

दिल्ली में जो कांग्रेस के नामदार हैं, उनके जो रिश्तेदार हैं, उन्होंने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मिलकर क्या-क्या गुल खिलाए हैं, ये सारा देश जानता है। किसान की जमीन कौड़ियों के दाम पर हड़प ली और फिर उस पर भ्रष्टाचार की खेती की गई। कांग्रेस की इसी कर्मों का परिणाम है कि 2004 से लेकर 2014 तक पाकिस्तान के आतंकी भारत में हमले रहे और कांग्रेस की कमजोर सरकार रोती रही। आपके इस चौकीदार ने इस नीति को बदला है। आज हमारे सपूतों को हमने खुली छूट दी है, सीमा में बांधकर नहीं रखा है।

बीते पांच सालों में भारत ने जो कुछ हासिल किया, वो आपके एक वोट ने किया है

पीएम ने कहा कि देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत हो या आपके हाथ में मोबाइल फोन आज सब भारत में ही बन रहा है। अब भारत ने जल थल नभ के साथ साथ अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता प्राप्त कर ली है। बीते पांच सालों में भारत ने जो कुछ हासिल किया, वो आपके एक वोट ने किया है। ये आपके वोट की ताकत है, ये सब कुछ हरियाणा के मजबूत इरादों ने किया है। आपने 2014 में दिल्ली में एक मजबूत और ईमानदार सरकार न बनाई होती तो ये संभव न होता। Vijay Sankalp Rally

पीएम मोदी ने कहा कि आपको कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहने की जरुरत है। कांग्रेस ने 70 साल तक देश कैसे चलाया है, उनका दिमाग कैसे चलता है। उनकी खोपड़ी में कैसा अहंकार भरा है, ये कल केवल 3 शब्दों में उन्होंने खुद ही समेट दिया। उनका कहना था कि कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए समर्थ लोगों का अपमान किया जाता है, उनकी पहचान ऊपर नहीं उठने दिया जाता है। भाखड़ा नांगल डैम की सोच सर छोटूराम की थी लेकिन उनको कभी इसका क्रेडिट ही नहीं दिया गया।

पीएम ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं को कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहने की जरुरत है। कल कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक ने कहा कि 1984 का सिख दंगा हुआ तो हुआ। ये नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार हैं, ये राजीव गांधी के अच्छे दोस्त और राहुल गांधी के गुरु हैं। इनके लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है।

मोदी ने कहा कि जब समझौता ब्लास्ट हुआ था तो पाकिस्तान के आतंकियों को भगा दिया गया और निर्दोष लोगों को फंसा दिया। कांग्रेस के दरबारियों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरु किया कि ये हिंदू आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि जिस वन रैंक वन पेंशन को कांग्रेस ने 4 दशकों से लटका रखा था, वह भाजपा की सरकार द्वारा ही लागू किया गया है। Vijay Sankalp Rally

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने वर्षों से हमारे जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए तरसा रखा था, इन्हें जवानों की परवाह नहीं थी। हमारी सरकार बनने के बाद हमने इसे भी पूरा किया। मैं उनको याद दिलाने आया हूं कि कांग्रेस के नामदारों के कारण जो पाप 1984 में हुआ, उसका न्याय देने का काम हमारी सरकार कर रही है। पहली बार सिख दंगों में न्याय हुआ है, दोषियों को उम्रकैद और फांसी की सजा हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में मेला ग्राऊंड के पास बने हैलीपैड पर 12 बजकर 40 मिनट उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया। उनके साथ तीन हेलीकॉप्टर का काफिला आया था। मंच पर पहुंचने पर उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया।
रोहतक-पानीपत हाइवे पर स्थित मेला ग्राऊंड में रैली के लिए 5 हजार 500 वर्ग गज में तीन पंडाल बनाए गए थे। मुख्य पंडाल को दो सेक्टर में बांट कर 5-5 हजार कुर्सी लगाई गईं जबकि दोनों साइड वाले पंडाल में पांच-पांच हजार कुर्सी लगाई गई। रैली में पीएम मोदी के भाषण को लाइव दिखाने के लिए नौ स्क्रीन लगाई गई थी।

पीएम रोहतक में ठीक सात माह बाद जनसभा को संबोधित करने आए। मोदी साल 2018 में नौ अक्टूबर को सांपला आए थे। यहां उन्होंने दीनबंधू सर छोटूराम की 64 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था।

cambridge convent school bikaner

रैली स्थल को भाजपा के झंडों से सजाया गया था। रैली स्थल और इसके आसपास कड़ी सुरक्षा की गई थी। स्थानीय पुलिस के अलावा एसपीजी और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था।

भाजपा के लिए इस बार रोहतक सीट बेहद अहम हो गई है। अपने मिशन10 को पूरा करने के लिए पार्टी रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ तोड़ना चाहती है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रैली कर रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ भाजपा ने अरविंद शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

मंच पर हरियाणा के लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, कैबिनेट मंत्री कविता जैन, रोहतक लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा, सोनीपत के लोकसभा प्रत्याशी रमेश कौशिक, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, सह प्रभारी विश्वास सारंग और प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाने जा रहे, मिशन एकता समिति सदस्यों को पुलिस ने रोका

rohtak news

फरवरी 2016 में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोडऩे व पार्क में आग लगाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कारवाई न होने के विरोध में रोहतक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयोजित रैली में काले झंडे दिखाने जा रहे मिशन एकता समिति के सदस्यों को पुलिस ने सलारा मोहल्ला में ही रोक लिया। समिति सदस्यों ने वहीं पर प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि देश विदेश में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सम्मान की बात करने वाले प्रधानमंत्री झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे है। आज तक बाबा साहेब की मूर्ति व पार्क में आग लगाने वालो के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई, जिससे दलित समाज में भाजपा सरकार के प्रति भारी रोष है। इसीलिए लोकसभा चुनाव ने दलित समाज ने भाजपा का बहिष्कार का निर्णय भी लिया है।

शुक्रवार की सुबह मिशन एकता समिति की प्रदेशाध्यक्ष कांता आलडिया के नेतृत्व में काफी संख्या में सदस्य सलारा मोहल्ला में एकत्रित हुए और रोहतक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काले झंडे दिखाने के लिए चले। तभी पहले से ही अलर्ट पुलिस बल ने उन्हें वहीं पर रोक लिया। समिति सदस्यों ने वहीं पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  Vijay Sankalp Rally

कांता आलडिया ने कहा कि 14 फरवरी, 2016 में झज्जर रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसे 19 फरवरी को एक षडयंत्र के तहत असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस षडयंत्र में प्रदेश सरकार के मंत्री का हाथ है, जिसके इशारे पर बाबा साहेब की प्रतिमा तोडी गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार आला अधिकारियों को दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस संबंध में कुछ कारवाई नहीं की, जिससे दलित समाज में भारी रोष है। कांता आलडिया ने कहा कि आज समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहता है कि जो देश विदेश में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सम्मान की बात करते है, वहीं दूसरी तरफ संविधान निर्माता का अपमान करने वालो को क्यों बचाया जा रहा है।

उन्होंने प्रशासन से बाबा साहेब की अष्टधातु की आदमकद मूर्ति दोबारा लगाने, पार्क में आग लगाने व तोडफ़ोड करने वाले दोषियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने, फरवरी 2016 में तैनात डीसी व एसपी को बर्खास्त करने की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम को समिति सदस्यों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो दलित समाज लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगा।