बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पूनरासर गांव में स्थित प्राचीन हनुमानजी मन्दिर का तीन सौवां स्थापना दिवस 20 जनू से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां परवान पर है। मंदिर परिसर में नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसमें रामकथा महोत्सव, महायज्ञ, छप्पन भोग, महाप्रसाद, भव्य शृंगार पूजन के साथ ही प्रतिदिन भजन सत्संग होगा। स्थापना दिवस महोत्सव को लेकर मंदिर व गोशाला में तैयारियां जोर-शोर चल रही है। महोत्सव में प्रदेश के अलावा महानगरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।


राम कथा व यज्ञ का आयोजन मन्दिर श्री पूनरासर हनुमान पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर प्रसाद बोथरा ने बताया कि 20 जून से रामकथा का वाचन मुरलीधर महाराज करेंगे। गोशाला प्रांगण में 108 कुण्डीय महायज्ञ यज्ञाचार्य पंडित नथमल पुरोहित के सानिध्य में रोजाना सुबह 7 बजे से होगा।
बनाया जा रहा पंडाल महोत्सव को लेकर पुजारीगण तैयारियों में जुट गए हैं। कथा स्थल पर भव्य मंच एवं श्रद्धालुओं के लिए पंडाल बनाए जा रहे हैं। महायज्ञ के लिए गोशाला में यज्ञशाला का निर्माण चल रहा है। मंदिर रंगीन रोशनियों से सजाया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठान 28 जून तक होंगे।