बीकानेर। पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड द्वारा सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय मे स्वास्थ्य जागरूकता व चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष कृष्णकांत व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के आस पास निवास कर रहे आमजन को नेत्र रोग तथा जनरल फिजिशियन डॉ राहुल हर्ष, जनरल फिजिशियन डॉ विजय शंकर बोहरा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अभिषेक गर्ग तथा दंत चिकित्सक डॉ राजकुमार कल्ला ने 177 लोगों को चिकित्सा परामर्श दीया तथा गोविन्द जोशी द्वारा 37 रोगियों का शुगर, बी.पी. व ई.सी.जी जांचे कर चिकित्सा लाभ पहुंचाया। प्राचार्य डॉ रितेश व्यास ने बताया कि चिकित्सा शिविर से पूर्व एक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु चिकित्सकों द्वारा विशेष उद्बोधन दिया गया जिसमे डॉ राहुल हर्ष ने हाईजिनिक तौर तरीके अपनाने, दुषित पानी से बचने तथा नियमित व्यायाम की आदत को निरोगि रहने के लिये उपयोगि सीख दी।

डॉ विजयशंकर बोहरा ने बगैर जरूरत के नि:शुल्क दवाईयों से बचने, पान गुटखा तम्बाकु से दुर रहने व घर तथा आस पास को साफ रखने पर बल दिया। फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सक डॉ अभिषेक गर्ग ने अपनी दिनचार्य मे होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों मे शरीद के सही पोश्चर रखने, सीमित अंतराल मे पैदल चलने के गुण दिये वहीं जोड़ो व कमर तथा अन्य साधारण दर्द मे बगैर दवाईयों के अभ्यास से बीमारी ठीक होने के अभ्यास बतायें। शिविर मे डॉ राजकुमार कल्ला ने दांतो के दर्द व लम्बे समय तक दांत के लिये सुबह व सोने से पूर्व मुलायम ब्रश व साधारण दंत पेस्ट से दांत साफ करने पर जोर दिया वहीं कुछ भी खाने पीने के बाद मुंह पानी से कुरला करके साफ रखने की विशेषता भी बताई। शिविर मे पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द आचार्य तथा मानव जन जीवन कल्याण समिति के एमएन. रंगा तथा एमएलए व्यास ने अपने विचार रखे।

शिविर मे जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारि हरिशंकर आचार्य ने भी विशेष शिरकत की। शिविर के दौरान संस्था के सचिव शिव शंकर व्यास, महेश पुरोहित, कृष्ण बलदेव जोशी ने अपनी सेवाऐं दी।