बीकानेर। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लाभार्थीयों के संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने बीकानेर के नोखा तहसील के लाभार्थी करणी सिंह राठौड़ से संवाद कर योजना के बारे में अनुभव जाने।
पीएम मोदी के लाभार्थी के संवाद में पीएम ने जन औषधी केन्द्र से मिलने वाली दवा की गुणवत्ता, उपलब्धता एवम् दवा वितरक, फार्मासिस्ट के मरीजों के प्रति व्यवहार की सम्पूर्ण जानकारी ली और योजना के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार का वादा लिया।

shyam_jewellers
प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल एवं औषधी केन्द्र के फार्मासिस्ट मनोज गर्ग के साथ भी संवाद करके योजना का फीडबैक लिया।
पीबीएम अस्पताल के जनाना ब्लॉक के आगे स्थित प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र के आगे आयोजित वीडियों कॉन्फ्रेसिंग कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन एवम् संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बेरवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, भाजपा नेता नन्दकिशोर सोलंकी, बार एसोसियेशन अध्यक्ष एडवोकेट मुमताज अली भाटी, नर्सिग कॉलेज के अब्दुल वाहीद, विस्तारक मोहन बेदी, पाबूदान सिंह राठौड़, डॉ. मीना आसोपा, कुम्भाराम सिद्ध, पार्षद शिव कुमार रंगा, प्रमीला गौतम, एडवोकेट अशोक प्रजापत, आनन्द सिंह भाटी, शशि नैयर, जे.पी. व्यास, नृसिंह सेवग, नाखा मण्डल अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय, रानीबाजार मण्डल अध्यक्ष अरूण जैन, जूनागढ मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह, पार्षद विनोद धवल राजा सेवग, सोहन लाल प्रजापत, अनिल शुक्ला, अरविन्द किशोर आचार्य, मोहन पूनिया, मोहन कस्वां, मदन दास स्वामी, विक्रम सिह राजपुरोहित, डूंगरसिंह राठौड़, एडवोकेट अशोक भाटी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवम् जन औषधी केन्द्र के लाभार्थी उपस्थित रहे।

gyan vidhi PG college