वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने संससदीय क्षेत्र बनारस को तीन हजार करोड़ से अधिक की सौगात देते हुए स्वास्थ्य, स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, कनेक्टिविंटी, विद्युत आदि से जुड़ी विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण किया। अपने वाराणसी दौरें के दौरान पीएम मोदी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में वाराणासी घाटी के भिंति चित्रों के साथ पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का अनावरण किया तथा प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इसके बाद उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल, भामा कैंसर अस्पताल तथा लहर तराका उद्घाटन किया। इन अस्पतालों में उत्तरप्रेदश के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पीएम मोदी ने उच्चा प्रौद्योगिकी से युक्त पहले न्यू भामाट्रोन को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने डे-केयर यूनिट और ओपीडी का दौरान मरीजों से ईलाज की सुविधाओं के संबंध में बातचीज की। पीएम मोदी ने पीएमवाई अयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ भी बातचीज की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उद्यमी रतन टाटा, नरसी ग्रुप के एमडी नरसी कुलरिया समेत गणमान्यजन उपस्थित थे। वाराणासी के इन अस्पतालों में आंतरिक साज सज्जा(इंटिरियर डेकोरेशन) का काम देश के प्रतिष्ठित नरसी ग्रुप की ओर से किया गया है।

gyan vidhi PG college