India-China Standoff

ट्वीट कर कहा- वैश्विक मुद्दों पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली/OmExpress News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चीनी शहर वुहान में 27 और 28 अप्रैल को अनौपचारिक बैठक होने जा रही है. इस बैठक के लिए पीएम मोदी चीन रवाना हो गए हैं. वहीं, चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग आज वुहान शहर पहुंच गए हैं. ये अनौपचारिक शिखर सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा. इस मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि, इस मीटिंग में न कोई समझौता होगा और न ही कोई साझा बयान जारी किया जाएगा. Prime Minister Modi

कई मुद्दों पर होगी बात

[huge_it_slider id=”11″]

मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति शी और मैं द्विपक्षीय और वैश्विक महत्व के विविध विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे और विचारों का आदान प्रदान करेंगे। हम अपनी अपनी दृष्टि और राष्ट्रीय विकास के बारे में प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे जिसमें खास तौर पर वर्तमान एवं भविष्य के अंतर्राष्ट्रीय दृश्य के विषय शामिल होंगे।’ मोदी ने कहा कि इसमें भारत-चीन संबंधों के सामरिक और दीर्घकालिक पहलु के संदर्भ में समीक्षा की जाएगी। Prime Minister Modi

पीएम मोदी चौथी बार चीन के दौरे पर

वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी की यह चौथी चीन यात्रा है। वह 9 और 10 जून को क्विंगदाओ शहर में होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भी चीन जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच की इस शिखर वार्ता को अनौपचारिक कहा गया है। ऐसा इसलिए कि इस वार्ता के दौरान किसी समझौते पर दस्तखत नहीं होगा। कोई साझा बयान जारी नहीं होगा और शिष्टमंडल स्तर की भी बातचीत जैसा मामला नहीं होगा। ये मौक़ा दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक सीधी आपसी बातचीत का होगा। Prime Minister Modi