बाड़मेर। रेगिस्तानी जिले बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर अभियान ग्रामोदय के तहत् मंगलवार अक्षय तृतीया एवं माहे-रमजान के आगाज के पावन अवसर पर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं होप फाउण्डेशन, बाड़मेर की ओर से सांसियों का तला में सघन पौधारोपण अभियान का आगाज अभियान ग्रामोदय के प्रेरक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं रोजेदार वरिष्ठ नागरिक हाजी जानू खान के सानिध्य में हुआ ।

अभियान ग्रामोदय प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि सांसियों का तला राजस्व गांव को सर्वोदय ग्राम बनाने के लक्ष्य को लेकर गंाव के प्रत्येक घर-घर पौधारोपण कर आमजन को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा । अमन ने कहा कि जहां पौधे धरा के सजीवों का प्राण है वहीं ये पौधे कुदरती की खूबसूरती में चार चांद लगाते है, धरा का नूर बढ़ाते है । रोजेदार वरिष्ठ नागरिक हाजी जानू खान ने कहा कि हम सबको मिलकर कुदरती की सलामती के लिए जतन करने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर रेगिस्तानी क्षेत्र को हरा-भरा बनाने की कोशिश करनी चाहिए । होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा ने बताया कि सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं होप फाउण्डेशन, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में सांसियों का तला में वर्षा ऋतु से ठीक पूर्व स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी से 500 से अधिक पौधे लगाने को लेकर मंगलवार को अक्षय तृतीय, माहे-रमजान के आगाज एवं परशुराम जयन्ती के सुनहरे मौके पर अभियान ग्रामोदय के प्रेरक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं रोजेदार वरिष्ठ नागरिक हाजी जानू खान ने नरियल फोड़कर कर भूमि एवं पौधों का पूजन करते हुए सघन पौधारोपण अभियान का आगाज किया ।

जिसके तहत् मंगलवार को सांसियों का तला के पश्चिमी भाग में घर-घर एवं सांसियों का तला बस स्टेण्ड के पास नीम, करंज, गुलमोहर आदि किस्म के पौधे लगाये गए । जहां बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने पौधारोपण के बाद पौधे के संरक्षण का संकल्प लिया ।इस दौरान होप फाउण्डेशन के हाजी जानू खान, मुकेश बोहरा अमन, भरत संखलेचा, रज्जाक खान, मदन सिसोदिया, नारायण सिसोदिया, सामिर खान, अशोक सिसोदिया, मुकिंम खान, सम्पत, रामू सिसोदिया सहित महिलाओं, बच्चों, युवाओं आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण एव संरक्षण का संकल्प लिया ।

semuno institute bikaner