बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग में प्रथम बार पशुओं के विभिन्न दंत रोगों के माइक्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा निदान व उपचार पर दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हो गयी। कार्यशाला लैबोमेड इन्डिया द्वारा प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए गये पांच माइक्रोस्कोप द्वारा संचालित की गई। कार्यशाला में प्रशांति डेन्टल के दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. ध्रुपद माथुर ने श्वान तथा बकरी के दांतों पर सूक्ष्म सर्जरी द्वारा रूट-कैनाल ट्रीटमेंट तथा स्केलिंग का प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के पहले दिन पशु शल्य चिकित्सक डॉ. टी.के. गहलोत ने “वेटरनरी डेन्टिस्ट्री” पर एक विस्तृत एवं सचित्र व्याख्यान दिया गया।

कार्यशाला के दूसरे दिन मेडिकल डेन्टिस्ट डॉ. ध्रुपद माथुर ने रूट कैनाल उपचार, पैरी ऑडोनोटल एब्सस तथा अन्य दंत व्याधियों के उपचार के वीडियो और व्याख्यान द्वारा जानकारी दी। कार्यशाला में “हैन्ड्स ऑन टेऊनिंग” के तहत राजुवास सर्जरी के प्रमुख डॉ. प्रवीन बिश्नोई, डॉ. एस.के. झीरवाल, डॉ. महेन्द्र तंवर, डॉ. अनिल बिश्नोई तथा डॉ. सत्यवीर सिंह ने बकरी और श्वानों के दांतों पर माइक्रोस्कोपिक सर्जरी का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में राजुवास के 30 फैकल्टी सदस्य और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला के समापन पर सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. प्रवीन बिश्नोई और डॉ. टी.के. गहलोत ने लैबोमेड इन्डिया के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश मिश्रा व डॉ. धु्रपद माथुर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। (PB)