Rahul Gandhi

OmExpress News / New Delhi / कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि पूरे देश में लॉकडाउन लाखों किसानों, मजदूरों, फेरी करने वालों और व्यापारियों के लिए मालिकों के लिए बहुत दुख लेकर आया है। लॉकडाउन कर सबकुछ बंद कर देने से कई दूसरी परेशानियां खड़ी हो रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट किए जाएं। Rahul Gandhi amid Lockdown Extension

बड़े स्तर पर टेस्टिंग कर कोरोना हॉटस्पॉट को अलग किया जाए। जिन एरिया में कोरोना के मामले नहीं हैं, वहां पर जितना मुमकिन को कामधंदे और बिजनेस की इजाजत दी जाए।

Jeevan Raksha Hospital

पीएम मोदी दो हफ्ते लिए बढ़ा सकते हैं लॉकडाउन

देश में इस समय लॉकडाउन है। बीते 21 दिन से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और कल (14 अप्रैल) ये खत्म हो रहा है। कल पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वो अपने संबोधन में लॉकडाउन दो हफ्ते लिए बढ़ा सकते हैं। ऐसे में राहुल ने इस समय ट्वीट कर मजदूरों का मुद्दा उठाया है। साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने की भी मांग की है। Rahul Gandhi amid Lockdown Extension

राहुल गांधी पहले भी कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। राहुल बीते कुछ दिनों में आईसोलेशन वार्ड, हॉस्पिटल में बेस, टेस्टिंग लैब्स, क्वारनटाइन सुविधाओं आदि की संख्या कई गुना बढ़ाए जाने की मांग कर चुके हैं। वहीं लॉकडाउन के बाद से ही मजदूरों और किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। इसको लेकर भी राहुल सवाल उठा रहे हैं।

Syhthesis North India

कोरोना संक्रमण के कुल 9352 मामले

भारत और दुनियाभर के ज्यादातर देशों में में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 9352 हो चुके हैं जबकि देश में इससे अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में देश भर में 796 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई है। Rahul Gandhi amid Lockdown Extension

इस महामारी से अब तक देश भर में 857 लोग इलाज से ठीक भी हुए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1985, दिल्ली में 1154, तमिलनाडु में 1075, राजस्थान में 804, मध्य प्रदेश में 532, गुजरात में 516, तेलंगाना में 504 और उत्तर प्रदेश में 483 मामले सामने आ चुके हैं।