नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रविवार की सुबह हल्की-फुल्की बूंदाबादी हुई है। कई इलाकों में बारिश भी हुई। इसका आस-पास के इलाकों में भी पड़ रहा है जहां कहीं बूंदाबांदी तो कहीं शीतलहर का प्रकोप जारी है। यूं तो पूरा उत्तर भारत सर्दी से कांप रहा है, मगर तीन राज्य ऐसे हैं, जहां बेहिसाब बर्फबारी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फ का डेरा है।

कुदरत के आगे तमाम सरकारी कोशिशें बौनी साबित हो रही हैं। बर्फबारी की वजह से शनिवार से श्रीनगर एयरपोर्ट से कोई विमान उड़ान नहीं भर सका है। शुक्रवार की शाम श्रीनगर में उतरे जहाज रनवे और मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रचंड बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भी बंद हो गया है।

कश्मीर की ही तरह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बेहिसाब बर्फबारी ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। बीते 24 घंटों में सर्दी के तेवर बढ़ गए हैं। दोनों राज्यों में जबरदस्त बफर्बारी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। इसके अलावा आज सुबह से ही राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर प्रकंड प्रकोप से बह रही है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं मौसम विभाग ने कई अलवर,चुरु सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में मावठ के आसार हैं।।उत्तर पूर्वी हिस्सों में कोहरे से मौसम ने अचानक से रूख पलटा है।(PB)