मानसून सत्र : विधानसभा में भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार के खिलाफ बनाई व्यूहरचना
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि आगामी एक सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायक दल राज्य सरकार को भ्रष्टाचार और कुशासन के मुद्दों पर सदन में घेरेगा। नेता प्रतिपक्ष ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक के उपरांत जारी अपने बयान में कहा कि हिंगौनिया गौशाला में भ्रष्टाचार वहां हजारों गौवंश की मौत का असल कारण है। हजारों गायों की मौत से जहां पूरा देश स्तब्ध और आहत है, प्रदेश की मुख्यमंत्री ने वहां का दौरा करना तक उचित नहीं समझा। हजारों गौवंश की अकाल मौतों पर सदन में सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग और खान विभाग में हुए भ्रष्टाचार के बड़े मामलों पर सरकार लीपा-पोती कर रही है, जिन्हें भी सदन में उठाया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह सर्वसम्मत सहमति बनी है कि भ्रष्टाचार में आंकठ डूबी और कुराज का पर्याय बनी प्रदेश की भाजपा सरकार को मानसून सत्र में बेनकाब किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब व वंचित वर्ग के लाखों जिंदा लोगों को मृत बताकर उनकी पेंशन रोक रही है तथा युवाओं को पन्द्रह लाख नौकरियों के वादे से मुकर रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह तहस-नहस हो चुकी है। डूडी ने कहा कि प्रदेश में चौतरफा बाढ़ के हालात हैं और किसानों की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी है। बड़े पैमाने पर मवेशियों की मौतें हुई हैं और कच्चे घर ढ़ह गये है, लेकिन राज्य सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किसी बड़े पैकेज की घोषणा नहीं की है। बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी पर सदन में सरकार को घेरा जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक को एआईसीसी महासचिव व राज्य प्रभारी गुरूदास कामत, सचिव व सह-प्रभारी मिर्जा इरशाद बेग और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी संबोधित किया।