Rajasthan Nikay Election
Rajasthan Nikay Election
राजस्‍थान निकाय चुनाव : छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक हुआ मतदान

जयपुर। राजस्‍थान के 31 जिलों के 129 शहरी निकायों के लिए सोमवार को हुए मतदान सम्पन्न हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ प्रदेशभर में मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान ने दोपहर तक रफ्तार पकड़ी और वोटर्स के बीच उत्साह दिखा। शाम 5 बजे बाद तक मतदान केंद्रों पर वोटर्स की कतारें नजर आईं, इसके चलते मतदान प्रक्रिया इसके बाद भी जारी रही।

उल्लेखनीय है कि राज्य निवार्चन आयोग के अनुसार 3 हजार 351 वार्डों में होने वाले शहरी निकाय चुनाव के लिए 37 लाख 58 हजार 574 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आयोग ने 3 हजार 351 वार्डों के लिए 4 हजार 302 केन्द्र और 47 सहायक केन्द्र बनाए जहां 10, 582 प्रत्‍याशी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

30% मतदान केंद्र संवेदनशील,  27000 पुलिसकर्मी तैनात 

पिछली बार से इस बार संवेदनशील मतदान केन्द्रों में तीन गुने का इजाफा हुआ है। मतदान केंद्रों में  से तीस फीसदी संवेदनशील माने गए हैं। इनमें भी ज्यादा हिंसा की आशंका वाले केन्द्रों की संख्या ज्यादा है। इसके चलते इस बार 27 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहें जिनमें होमगार्ड्स भी शामिल हैं।

सीकर के फतेहपुर में मतदान के दौरान हंगामा, दो ईवीएम तोड़ी

सीकर जिले के फतेहपुर में मतदान के दौरान झगड़े और उपद्रव की खबर है। कस्बे के वार्ड-29 में भाजपा-कांग्रेसी समर्थकों के आपस में टकराने के बाद हंगामा हो गया। इसमें 4 लोगों जख्मी होने की सूचना है। साथ ही उपद्रवियों के ईवीएम तोड़ने की भी सूचना है। मामले में कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को चिट्‌ठी लिखकर भाजपा पर दबंगई के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने यहां फिर से मतदान की मांगी की है।

1.35 लाख रुपए लेकर फर्जी वोट डालने आया हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट

मतदात के दौरान सोमवार को चौमूं(जयपुर) के वार्ड 28 में एक हिस्ट्रीशीटर को फर्जी वोट डालते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पोलिंग बूथ पर उसके पास से 1.35 लाख रुपए नकदी भी बरामद हुई। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर लियाकत अली को पठानों के मोहल्‍ले पोलिंग बूथ पर जांच के दौरान एडिशनल एसपी वेस्‍ट करण शर्मा ने गिरफ्तार किया है। लियाकत अली जयपुर की भट्टाबस्‍ती का हिस्‍ट्रीशीटर है।

तीन नगर पालिका क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न

बीकानेर जिले की तीन नगरपालिका क्षेत्रों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक तीन नगर पालिका के 85 वार्डों के सौ मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सायं 5 बजे तक श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में 71.49 प्रतिशत, नोखा में 78.28 प्रतिशत तथा देशनोक में 79.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
नोखा नगर पालिका क्षेत्रा में 38 हजार 90 मतदाताओं में से 29 हजार 820, देशनोक में 12 हजार 694 में से 10 हजार 102 तथा श्रीडूंगरगढ़ में 36 हजार 568 में से 26 हजार 144 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। नगरीय क्षेत्रों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में सुबह से उत्साह का माहौल देखा गया। अनेक स्थानों पर प्रातः 7 बजे से ही मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं। प्रातः 11 बजे तक जहां नोखा में 44.22, देशनोक में 47.18 तथा श्रीडूंगरगढ़ में 36.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया वहीं सायं 4 बजे तक नोखा के 71.41, देशनोक के 71.92 तथा श्रीडूंगरगढ़ के 61.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कईं मतदान केन्द्रों पर महिलाओं ने समूह के रूप में आकर मताधिकार का उपयोग किया। देशनोक के वार्ड 9 के राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में जहां अस्सी वर्षीया छोटी देवी अपने बेटे के साथ मतदान करने आई तो इसी वार्ड की 19 वर्षीया ज्योति शर्मा अपनी मां के साथ पहली बार वोट डालने आई।
नोखा के वार्ड 14 के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र में दोपहर 3 बजे युवा मतदाताओं की लम्बी कतार देखने को मिली तो इसी मतदान केन्द्र पर पहली बार वोट डालने आई ब्रजबाला ने इसे यादगार लम्हा बताया। वहीं वार्ड 19 के कांकरिया भवन स्थित मतदान केन्द्र पर भी लगभग 3:15 बजे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचे। सभी मतदान केन्द्रों में पुलिस का पर्याप्त जाब्ता तैनात था। नोखा नगर पालिका निर्वाचन के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने पूरी व्यवस्था पर नजरें रखीं तो रिटर्निंग अधिकारी एम.एम. शाह और तहसीलदार तिलोक चंद ने मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।