पुलिस दिवस पर पार्षद आदर्श शर्मा भी हुए सम्मानित

बीकानेर,16 अप्रैल। राजस्थान पुलिस दिवस पर सोमवार को पुलिस लाईन परेड मैदान में परेड का आयोजन व सेवा चिन्ह वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं हेतु पुलिस कार्मिकों को सर्वोत्तम, अति उत्तम व उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बिपिन कुमार पांडेय ने कहा कि 16 अप्रैल का दिन, राजस्थान पुलिस दिवस मनाने हेतु निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। पुलिसकर्मी ईमानदारी, तत्परता, निडरता व मुस्तैदी के साथ कर्त्तव्य निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही पुलिस अपना कार्य सफलता से कर सकती है। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने समारोह की महत्ता बताते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के 62 पुलिस कार्मिकों को 25 वर्ष की सराहनीय सेवाओं के लिए सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए गए। जिले के 12 कार्मिकों को 18 वर्ष की सराहनीय सेवा के लिए अति उत्तम सेवा चिन्ह व 72 कार्मिकों को 10 वर्ष की उल्लेखनीय सेवाओं के फलस्वरूप उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए गए। 8 पुलिस कार्मिकों को विशेष कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पार्षद आदर्श शर्मा, हरिराम, हेमंत व अलताफ हुसैन को पुलिस को सराहनीय योगदान देने तथा पुलिस कर्मियों के 4 मेघावी बच्चों क्रिष्टी भारद्वाज, संजू चारण, कशिश चौधरी व हिमांशु चौधरी को परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्रा देकर पुरस्कृत किया गया।

इससे पूर्व पांडेय ने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृृत्व उपअधीक्षक जयदेव ने किया। पुलिस बैंड ने इस दौरान देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

समारोह में महापौर नारायण चौपड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. लालचन्द कायल, सीओ सदर राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।