Winter in Rajasthan
Winter in Rajasthan
राज्य में सर्दी ने दिखाए अपने तेवर

जयपुर। राजधानी में सुबह से ही कोहरा छाया रहा, दोपहर बाद निकली धुप से लोगों को कुछ रहत मिली, शाम को फिर से सर्दी के तेवर तेज रहे। बीकानेर संभाग में भी सर्दी का असर देखने को मिला । लोगों ने कडकडाती ठण्ड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया । चुरू,हनुमानगढ़ व गंगानगर से भी मौसम के मिजाज़ बदलने के समाचार मिले है । कोहरे के कारण सुरज भी आसमान में चांद की तरह शीतर रोशनी देता दिखाई दिए। सुबह खुले मैदानी इलाकों और अमानीशाह नाला इलाके में कोहरे की चादर सी दिखाई दी। वहीं फतहपुरा में 0.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यहां पर खुले इलाकों, पेड-पौधों पर  बर्फ जमने से जनजीवन पुरी तरह रूक गया है। मौसम विभाग की माने तो सर्दी का असर बढऩे अब पाला पडऩे की संभावना है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में इन दिनों शीतलहर की प्रचण्डता के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल चुकी है। सुबह सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देता है तो सुरज आकाश में निकलने के बाद भी गर्माहट नहीं दे पाता है।

दिनभर चलने वाली सर्द हवाओं के कारण चाय और चाट की दुकानों पर भीड़ दिखाई देती है तो सर्दी के कारण लोगों के कामकाज की गति भी प्रभावित हुई है। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी दोपहर के समय खुले इलाके में धुप संकेते दिखाई देते है।

फतहपुर में बर्फ से जम गया इलाका 

मौसम की गति में बदलाव भी आना शुरू हो जाएगा । मौसम विभाग  के अनुसार सबसे बड़ी रात है और सबसे छोटा दिन है इसके बाद दिन की समयसीमा बढ़ती जाएगी और सुबह जल्द उजाला होता जाएगा। यानि आने वाले एक माह तक मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी का असर ओर भी बढ़ेगा जिसमें राहत सुर्य की मकर सक्रान्ति के बाद ही मिल पाएगी।

एक माह तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले सर्दी का असर बढ़ेगा तो आसपास के राज्यों में बर्फबारी और मौसम परिवर्तन के कारण प्रदेश में कई इलाकों में पाला पडऩे की संभावना है। इससे सर्दी का असर ओर बढ़ सकता है।