डूंगरगढ़। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस देश के अंदर राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए राम ने अवतार लिया था भगवान राम ने राज्य की स्थापना अयोध्या ही नहीं बल्कि वनों में भी की थी। जहां राम राज्य के रूप में एक ही सीख थी कि कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा योगी आदित्यनाथ श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के समर्थन में जनसभा सम्बोधित कर रहे थे।

आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जमकर तारीफ की और कहा कि गरीब से लेकर हर तबके के लोगों के लिए केंद्र और राज्य की सरकार ने विकास की योजनाएं बनाई और यही रामराज्य है। उन्होंने कहा कि राम राज्य का दूसरा नाम भाजपा का राज है ताराचन्द सारस्वत ने कहा की रामराज्य के लिए भाजपा की सरकार बहुत ही जरूरी है कोंग्रेस के शासन में आमजन को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी भाजपा ने रसोई गैस गरीबों के मकान शौचालय बेरोजगारों को रोजगार जलसंग्रह जैसी मुलभुत सुविधाएं दी आम आदमी को बैंकों से जोडा।

ताकि सरकार का पैसा सीधा गरीबों के खाते में जा सके मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की इस दौरान सभा में मानमल शर्मा, बजरंग सारस्वत, रामगोपाल सुथार, भाजपा देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, युवा मोर्चा भागीरथ मुण्ड, रामरतन विशनोई, धुडाराम डेलू,नवरतन घिंटाला, सरपंच जेठाराम,सुभाष कमलिया, किशन गोदारा, कुम्भनाथ सिध्द,प्रधान रामलाल मेघवाल, शिव स्वामी, महेन्द्र नाई,रामकरण सारण,चैयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट,रामेश्वर पारीक,नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका सारस्वत उपाध्यक्ष हरीप्रसाद बाहेती,लिखमादेसर पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिध्द,मदन मेघवाल, धर्माराम कुकणा,कल्याण सिंह आदि उपस्थित रहे।