बीकानेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्यण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मण्डल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान् में इस वर्ष रामावत समाज की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को सार्दुल क्लब मैदान में हुई। मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बल्लेबाजी करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। न्यास अध्यक्ष रांका ने खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए समाज की ओर से इस खेलकूद प्रतियोगिता को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेलने से खिलाडियों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पहली बार रामावत समाज द्वारा कब्बड्ी प्रतियोगिता का आयोजन करने से राष्ट्रीय खेल को भी बढ़ावा मिलेगा।

Bharat Abhushan
प्रदेशाध्यक्ष भगवानदास रामावत ने कहा कि समाज की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिए समाज की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ खिलाडियों में खेल भावना का विकास होता है बल्कि समाज में आपसी सामंजस्य को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि रामावत समाज की ओर से पिछले 10-12 वर्षों से आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता को मिले सहयोग के कारण आज यह प्रतियोगिता जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी है।
संरक्षक बृजमोहन रामावत ने सभी खिलाडिय़ों को मैत्रीभावना व आपसी सहयोग के साथ खेलने की बात कही तथा इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का आभार जताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ओबीसी देहात भाजपा के भंवरलाल जांगिड़, सचिव राजेश रामावत, कांग्रेसी नेत्री शांति देवी रामावत, रामावत समाज अध्यक्ष भीखूलाल रामावत, एडवोकेट संजय रामावत, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार साध, एडवोकेट शिवशंकर रामावत, पूर्व खेलमंत्री कपिल रामावत, खेलमंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत कोषाध्यक्ष जयनारायण रामावत, प्रभारी अन्तलाल, प्रकाश, पवन व अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी मुकेश रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन दो दिन मैच खेले गये जिसमें उद्घाटन मैच लॉयन हार्ट क्लब बनाम विनायक क्लब के मध्य खेला गया। विनायक क्लब ने निर्धारित 15 ओवर में 138 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉयन हार्ट क्लब 92 रन ही बना सकी। इस मैच में आनन्द कुमार रामावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच करणी कृपा इलेवन कावनी बनाम नत्थूसर इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नत्थूसर इलेवन ने 150 रन बनाए। जवाब में करणी कृपा इलेवन कावनी 62 रन बना सकती। इस मैच में पवन रामावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उपाध्यक्ष संतोष कुमार रामावत ने बताया कि गुरुवार को तीन मैच खेले जाएंगे जिसमें सुबह 8 बजे पहला मैच जोधासर इलेवन बनाम गोगागेट इलेवन दूसरा मैच श्री एसआरजी बनाम धर्मनगर द्वार तथा तीसरा मैच वैष्णव सुपर किंग नाल बनाम जेके इलेवन के मध्य खेला जाएगा।