archna_sirohi
archna_sirohi
प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जा रही आरएएस अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत

बीकानेर। बीकानेर -सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जामसर पुलिसथाना क्षेत्र में धुंध व कोहरे के कारण बोलेरो जीप व तेल टैंकर की आमने सामने भिड़ंत में आरएएस अधिकारी अर्चना सिरोही की मौत हेा गई। जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरोही सूरतगढ़ में प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने जा रही थी।
जामसर पुलिसथानाधिकारी देवेंद्र राठौड़ ने बताया कि राजर्माग पर घने कोहरे व ध्ुांध के कारण जामसर से 2 किलोमीटर दूर सूरतगढ़ की और जा रही बोलेरो जीप व तेल के टैंकर में आमने सामने भिड़ंत में जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चना सिरोही (38),बीकानेर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके चालक मदन मोहन तिवाड़ी व लिपिक नरेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनेां वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होने बताया कि दोनेा वाहनों की भिड़ंत से राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे राजमार्ग बाधित हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनेां वाहनों को सड़क से हटाया।
पुलिस ने दोनेा वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतका के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

10984465_10202500699317664_1053504518164199160_nदी गई श्रद्धाजंलि– जिला कलक्टेट परिसर में आयोजित शोक सभा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चना सिरोही की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर सांसद अर्जुनराम मेघवाल,युवा भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत,जिला कलक्टर आरती डोगरा, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर आलोक रंजन, उपखण्ड अधिकारी कोलायत रण सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
संक्षिप्त परिचय- राजस्थान प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2011 बैच की अधिकारी अर्चना सिरोही का जन्म सन् 1981 में हुआ था। उनका गृह जिला भरतपुर है। उन्होंने एमएससी (गणित) तथा गणित विषय से ही नेट- जेआरएफ परीक्षाएं उत्तीर्ण कीं। वे अलवर, धौलपुर व नदबई (भरतपुर) में सहायक कलक्टर, तालेरा (बूंदी) में उपखण्ड अधिकारी, मोहनगढ़ (जैसलमेर) में सहायक आयुक्त उपनिवेशन रह चुकी थीं।