विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम घेाषित, राजे ने दी मेरिट में आये विद्यार्थियों को बधाई
विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम घेाषित, राजे ने दी मेरिट में आये विद्यार्थियों को बधाई
विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम घेाषित, राजे ने दी मेरिट में आये विद्यार्थियों को बधाई

जयपुर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सीनियर सैकेण्डरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उन्होंने विज्ञान वर्ग की प्रोविजनल मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी गुंजन अरोड़ा तथा कुलदीप सिंह नरूका, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी पूजा जोशी, दिव्यांशु बंसल, धीवेश जोशी, सौरभ गौतम, आनन्द रामरख्यानी, गौरव काबरा एवं मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य गुरू को बधाई दी है।

श्रीमती राजे ने वाणिज्य वर्ग की प्रोविजनल मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रगत गोयल, द्वितीय स्थान पर रहे गौतम इन्दौरिया तथा तृतीय स्थान पर रही कुमारी हैप्पी सालेचा सहित मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। घोषित किए गए परिणाम में विज्ञान का परिणाम 86.40 प्रतिशत व कॉमर्स का परिणाम 85.20 प्रतिशत रहा। विज्ञान में छात्रों का परिणाम 85.04 प्रतिशत व छात्राओं का 90.33 प्रतिशत रहा। वहीं कॉमर्स में छात्रों का परिणाम 82.33 प्रतिशत व छात्राओं का 91.38 प्रतिशत रहा।

प्रदेशभर में नागौर की गुंजन अरोड़ा ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुंजन ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं कॉमर्स में रजत गोयल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। गुंजन नागौर के शारदा स्कूल व रजत गंगापुर सिटी के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं। विज्ञान में छात्र वर्ग में प्रदेशभर में 13500 विद्यार्थी प्रथम Ÿोणी, 18466 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 2164 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी अंकों से उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार से छात्रा वर्ग में 11,533 प्रथम, 5806 द्वितीय व 286 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

वहीं कॉमर्स में छात्र वर्ग में 80,914 विद्यार्थी प्रथम, 38,564 द्वितीय व 198 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं छात्रा वर्ग में 34060 प्रथम, 8222 द्वितीय व 8 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। नागौर शारदा स्कूल की गुंजन अरोडा राजस्थान बोर्ड  की 12 वीं विज्ञान वर्ग मे वरीयता सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है.

वाणिज्य संकाय में प्रदेश मेरिट में दो नाम

भावना जांगिड़-झुंझुनूं एकेडमी सीसै स्कूल-आठवां

गरिमा पुरोहित-झुंझुनूं एकेडमी सीसै स्कूल-दसवां

विज्ञान संकाय में प्रदेश मेरिट में नौ नाम

आदित्य गुरू-टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी सीसै स्कूल सूरजगढ़-तीसरा स्थान

गौरवकुमार-झुंझुनूं एकेडमी सीसै स्कूल झुंझुनूं-पांचवां स्थान

राहुल-झुंझुनूं एकेडमी सीसै स्कूल झुंझुनूं-छठा

सोनिया सैनी-गुढ़ा पब्लिक सीसै स्कूल-आठवां

मीनाकुमारी-गुढ़ा पब्लिक सीसै स्कूल-आठवां

अरूणकुमार-झुंझुनूं एकेडमी-नौवां

साहिल सिहाग-झुंझुनूं एकेडमी-नौवां

नीरज जांगिड़-टैगोर स्कूल भैसावता-दसवां

पर्वत जाखड़-लोहिया स्कूल चिड़ावा-दसवां