बीकानेर। राकांवत भवन में राष्ट्रीय संस्था अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार स्वामी ने बीकानेर समाज संस्थान के प्रतिनिधियों की बैठक रखी। बैठक की परिचर्चा मे अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी ने बताया कि राकांवत समाज का प्रथम व निशुल्क सामुहिक विवाह के सम्मलेन का आयोजन पवित्र स्थल राकां-बांका धाम रोहट में अखिल भारतीय राकांवत ब्राह्यण सभा दिल्ली एवं श्री श्री 1008 संत शिरोमणी रांकाजी बांकाजी धाम रोहट संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रोहट (पाली) मे 18 अप्रेल 2018 को किया जायेगा।

इस निशुल्क सामुहिक विवाह के आयोजन को सफल बनाने के लिए भारत वर्ष से भामाशाह सभी संस्था अध्यक्ष, समाजबन्धु, मातृशक्ति लगे हुवे हैं। यह सामुहिक विवाह सम्मेलन भव्य एवं यादगार होगा। इस संदर्भ में बीकानेर में विवाह पत्रिका का विमोचन, राकांवत भवन, जस्सुसर गेट के बाहर बीकानेर में किया गया।

इस विमोचन कार्यक्रम में बीकानेर की सभी संस्थाओ ने तन मन धन से सहयोग देने व ज्यादा से ज्यादा सम्मेलन मे भाग लेने का अध्यक्ष महोदय को विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में देवकीनन्दन स्वामी, द्वारका प्रसाद स्वामी, राष्ट्रीय मंत्री शिवकुमार स्वामी, अशोक कुमार गिरधर, कालूराम सुवटा, हनुमानदास स्वामी, रामचन्द्र साध, चुन्नीलाल लखेसर, भागीराथ डाल, बनवारीला स्वामी, धर्मेन्द्र स्वामी, घनश्याम साध, विष्णु स्वामी, शंकुतला देवी स्वामी, सम्पत देवी साध, आशा देवी स्वामी, माया स्वामी, लक्ष्मी स्वामी सहित सैकडो समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थें। यह जानकारी अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्यण सभा दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री किसन स्वामी ने दी।