पुष्कर (अनिल सर) पंचतीर्थ स्नान के साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर का धार्मिक मेला शुरू अल सुबह से पुष्कर के बावन घाटो पर पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उमड़ा जनसैलाब बाजारों ब्रह्मा मंदिर सहित मेला क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ी। अभी कुछ ही देर बाद गायत्री शक्तिपीठ से निकलेगी भव्य आध्यात्मिक यात्रा आध्यात्मिक यात्रा में साधु संत महात्मा गणमान्य लोग श्रदालु लेंगें भाग स्कूली बच्चों द्वारा भव्य झांकियां सजाई जाएगी आध्यात्मिक यात्रा की तैयारियां शुरू।

पुष्कर मेला चढ़ा अपने परवान पर
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला धीरे-धीरे अपने परवान पर चढ़ता जा रहा है मेला क्षेत्र में मेलार्थियों की आज भारी भीड़ देखने को मिल रही है तो वहीं कस्बे में भी घाटो मंदिरों व बाजारों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रखी है मेले में मेलार्थी झूले सर्कस का जमकर लुप्त उठा रहे हैं तो वहीं जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं पुष्कर मेले को आकर्षक बनाने के लिए इस बार जिला प्रशासन ने कई शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसको देखने के लिए भी मेलार्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है। मेले में उद्योग काफ्ट मेला सहित कई बाजार सज धज कर तैयार हो रखे हैं मेले में आने वाले मेलार्थी पुष्कर मेले के अंदर जमकर खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं चाट पकौड़ी झूले सर्कस का भी लुफ्त उठा रहे हैं मेलार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं पुष्कर मेले में आज अपेक्षा से अधिक भीड़ होने के कारण जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी बांगड़ तिराहे से गनाहेड़ा चौराहे तक आवागमन के चलते कई बार जाम की स्थिति बन गई जिसे पुलिस को खोलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मेले में देसी विदेशी पर्यटकों कैमल सफारी का लुफ्त उठा रहे हैं ।

तीर्थ नगरी पुष्कर में कल गाजे बाजे के साथ भव्य आध्यात्मिक यात्रा निकलेगी

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल कार्तिक एकादशी के पावन अवसर पर आध्यात्मिक पद यात्रा निकाली जाएगी आध्यात्मिक यात्रा की तैयारी देवस्थान विभाग द्वारा युध्दस्तर पर की जा रही है कल सुबह 8:30 बजे गायत्री शक्तिपीठ गुरुद्वारा मार्ग से आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ होगा देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि आध्यात्मिक यात्रा के लिए देवस्थान विभाग की तरफ से तैयारी की गई है तथा आज पुष्कर के मुख्य सैनी चार्य महाराज सन्यास आश्रम राम धाम ट्रस्ट गुलाब दास आश्रम राम रमैया आश्रम उदासीन आश्रम वामदेव की गुफा कपालेश्वर महादेव के मुख्य सन्त महात्माओं को आध्यात्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है इस अवसर पर देवस्थान विभाग के ओमप्रकाश चित्रांगसिंह विजय पाराशर सर्वेश्वर शास्त्री भी थे।सभी ने संत महात्माओं को आध्यात्मिक यात्रा में आने का विशेष आग्रह किया। इसके अलावा आध्यात्मिक यात्रा में पुष्कर के विभिन्न संगठन गणमान्य लोग भी भाग लेंगे तथा आध्यात्मिक यात्रा में विभिन्न स्कूलों के द्वारा भव्य झांकियां सजाई जाएगी आध्यात्मिक यात्रा सुबह 8:30 बजे गाजेबाजे के साथ गायत्री शक्तिपीठ गुरुद्वारे से रवाना होगी जो बड़ी पुलिया ब्रह्म घाट कबीर मार्ग होती हुई मेला स्थल पर पहुंचेगी जंहा साधु संतों का सम्मान किया जाएगा।

जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने लिया मेले की व्यवस्था का जायजा

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में भारी भीड़ को देखते हुए आज जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने मेला क्षेत्र में पैदल ही घूम कर मेले की व्यवस्था का जायजा लिया तथा पशु पालकों को मेले में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली जिला कलेक्टर आरती डोगरा आज दोपहर को अचानक पैदल मेला क्षेत्र में घूमकर मेलार्थियों ओर पशु पालकों से मेले के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें होने वाली समस्या के बारे में भी पूछताछ की वहीं पशु पालकों की समस्या को जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारी को फोन करके समाधान करवाया इस बार जिला प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है तथा किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है पशु पालकों ने कहा कि इस बार अन्य वर्षो की अपेक्षा काफी अच्छी व्यवस्था देखने को मिल रही है उन्होंने बताया कि बिजली पानी की व्यवस्था हो गई है जिला कलेक्टर ने पशु पालकों को कहा कि कोई भी समस्या हो तो तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारी को फोन करें या मेला मजिस्ट्रेट में जाकर समस्याओं को अवगत कराएं अगर वहां पर आपकी कोई समस्या नहीं होती है तो मुझे सूचना दें आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

कबड्डी में देसी खिलाड़ीयो ने बाजी मारी रोमांचक मुकाबले में विदेशियों का हराया

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आज मेला ग्राउंड में देसी व विदेशी खिलाडिय़ों के बीच में कबड्डी का मैच खेला गया जिसमें विदेशी खिलाड़ीयो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देसी खिलाड़ीयो के पसीने छुड़ा दिए हालांकि इस रोमांचक मुकाबले में अंत में जीत देसी खिलाड़ी की हुई लेकिन विदेशी खिलाड़ीयो ने लोगों का दिल जीत लिया देसी खिलाड़ी ने विदेशी टीम को 35-29 से मैच हरा दिया।
नाग नागिन ने लगाए जमकर ठुमके
आज घोड़ा घोड़ी नृत्य का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नाग नागिन ने जमकर नृत्य करके लोगों का दिल जीत लिया ढोल की धमाल पर घोड़े और घोडिय़ों ने जमकर नृत्य किया तो वही सैकड़ों की तादाद में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई इस नृत्य प्रतियोगिता में पोखर जी की घोड़ी प्रथम नंबर पर प्रभु सिंह की दूसरे तथा तृतीय नंबर पर राजेंद्र रणवा की तीनों ही विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

लौटने लगे पशु खाली होने लगे द डे

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में 15 दिनों पूर्व से पुष्कर मेले में आ रखे पशुपालक अब धीरे-धीरे अपने घरों की तरफ लौटने लग गए हैं पशु पालकों के रवाना होने के साथ ही अब गत 10 दिनों से पशुओं से आबाद हो रखे द डे अब धीरे धीरे खाली होने लग गए हैं ऊंटों का काफिला आज काफी संख्या में अपने घरों की ओर लौटते नजर आए तो वहीं घोड़े भी अब धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं हालांकि कुछ पशुपालक मेला समाप्ति के बाद भी कुछ दिनों तक यंहा रुकेंगे।

साधु संतों ने डाला डेरा
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में अब धीरे-धीरे काफी संख्या में साधु संतों और महात्माओं ने डेरा डाल रखा है पुष्कर के विभिन्न आश्रमों में जगह-जगह साधु संतों का का जमावड़ा देखने को मिल रहा वहीं प्रतिदिन सुबह राम रमैया आश्रम के महंत प्रेमदास जी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में साधु संत पुष्कर सरोवर की परिक्रमा कर रहे हैं पुष्कर में जगह-जगह चारों तरफ अब साधु संतों का जमावड़ा ही नजर आ रहा है।

रोशनी से जगमगा उठा पुष्कर
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में इस बार जिला प्रशासन नगर पालिका और स्थानीय लोगों के द्वारा कस्बे में जगह-जगह शानदार रोशनी की व्यवस्था करने से पूरा पुष्कर शहर रोशनी से जगमगा उठा प्रवेश द्वार से लेकर मेला क्षेत्र तक रोशनी की शानदार सजावट की गई है नगर पालिका के द्वारा भी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के बाजारों में शानदार रोशनी और बिजली की व्यवस्था करने से पूरा कस्बा रोशनी से जगमगा उठा।

लाखों रुपए की लागत से प्रसाद योजना से लगी लाल पत्थर की कुर्सियां को प्रशासन ने तहस नहस किया

तीर्थ नगरी पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के नीचे यात्रियों को बैठने के लिए कुछ माह पूर्व लगाई गई लाखों रुपए की प्रसाद योजना के तहत लाल पत्थरों की कुर्सियां आज प्रशासन ने तहस नहस करके हटा दिया जिसका स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष उत्पन्न हो रखा है कुछ माह पूर्व ब्रह्मा मंदिर के नीचे लाखों रुपए की लागत की यात्रियों के बैठने के लिए लाल पत्रों की कुर्सियां लगाई गई जिसको आज मेले में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से तहस नहस करके हटा दिया वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपए की लागत से लगी कुर्सियों को तहस नहस करने की जगह अगर अच्छी तरह से उठा कर सही जगह रख देते तो आज नुकसान नहीं होता लेकिन प्रशासन ने इन कुर्सियों को पूर्ण रूप से तोड़कर लाखो रुपये के विकास कार्यो पर पानी फेर दिया।(PB)