Rohtak News

केक काट कर मनाया राहुल गांधी का 50वां जन्मदिवस

हर्षित सैनी / रोहतक / कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिवस कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस प्रभारी राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। Rohtak Hindi News

इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी लाखों युवा दिलों की धड़कन हैं। उन्होंने अपने प्यार व सौहार्द से पूरे देशवासियों का दिल जीता है। वे हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं तथा हर भारतवासी को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। उनके कुशल नेतृत्व से कांग्रेस पार्टी दिन-रात तरक्की करेगी। कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्त्ता उनके लिए अपने प्राण तक न्योछावर करने के लिए तैयार हैं।

प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बिमल मिनोचा ने कहा कि राहुल गांधी हर वर्ग के नेता हैं तथा वे देश की आवाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे।

इसके बाद बिमल मिनोचा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त्ता लक्खीराम अनाथालय पहुंचे तथा वहां अनाथ बच्चों को फल व मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। Rohtak Hindi News

इस अवसर पर जिला प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, बिमल मिनोचा, नरेन्द्र कौशिक, महेन्द्र बागड़ी, फकीर चंद, एडवोकेट रमेश खुराना, प्रिंस मल्होत्रा, सुरेन्द्र सिंधु, परमजीत पम्मी, पंकज कपूर, गीता गोयल, जीतू शर्मा, संतोष भारद्वाज, नवीन मेहरा, विशाल बागड़ी, रामफल लांग्यान, ज्ञान आनंद सिंह, महेश शर्मा, धर्म सिंह प्रजापति, चरणजीत, सुनील शर्मा, गुलशन खुराना, अनिल लाठ, राज सिंह मेहरा, सतीश नारा, मनजीत मोखरा, सक्षम सचदेवा, कुनाल अरोड़ा आदि सहित सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

अमर भारत योग सेवा समिति 21 जून को मनाएगी 5वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

हर्षित सैनी / अमर भारत येवा सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी पांचवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रात: 5 बजे से 6.30 बजे तक स्थानीय मानसरोवर पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। योग समिति के अध्यक्ष एवं योग गुरू सरदार हवा सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर विश्व के 172 देशों में योग दिवस मनाया जाता है। योग हमारे देश की प्राचीन पद्धति है। सदियों से भारत की पहचान विश्व भर में योग के कारण बनी हुई है।

HFL Group

उन्होंने कहा कि योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अहम भूमिका रही है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने अपनी प्राचीन संस्कृति को दुनिया के सामने इतनी मजबूती के साथ रखा है। यह भारत के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री की इस पहल का 172 देशों ने समर्थन किया।

हवा सिंह सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी योग शिक्षा को स्कूलों व कॉलेजों में लागू किया है तथा प्रदेश के गांवों में व्यायामशालाएं खोली हैं जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा मिला है। Rohtak Hindi News

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

अनूप कुमार सैनी / ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन सम्बन्धित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के संबंधित सभी जिले झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल व प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, सभी जिला प्रधान, जिला सचिव, ब्रांच प्रधान, ब्रांच सचिव एवं फील्ड के सभी कर्मचारी सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय मानसरोवर पार्क में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए तथा जोरदार प्रदर्शन करते हुए कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक ज्ञापन भेजकर कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने की मांग की।

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव नरेंद्र धीमान द्वारा किया गया जबकि हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़ विशेष तौर पर उपस्थित हुए तथा उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी भरे लहले में मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की सभी मांगों को पूरा करने की मांग की। बैठक में कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर रोष पूर्वक नारेबाजी की।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की हठधर्मिता के चलते जनहित से जुड़े विभाग जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के शहरी जल व मल योजनाओं को नगर निगम के हवाले करने पर तुली हुई है। इसका पुरजोर विरोध करते हुए संगठन ने सरकार से मांग की है कि पहले से ही नगर निगमों को सौंपे गए जल व मल व्यवस्था को विभाग के अधीन किया जाए ताकि जनता व कर्मचारियों को परेशानियों व दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के चलते बिल भरने को लेकर सीवरेज व्यवस्था को लेकर लीकेज आदि समस्याओं को लेकर जनता को जूझना पड़ रहा है। वहीं कर्मचारियों के जीपीएफ डिडक्शन व अन्य डिडक्शन का निगम में कोई प्रावधान नहीं है व जीपीएफ फंड से पैसा निकलवाने के लिए निगम द्वारा कोई स्थानीय हल नहीं किया गया है। निगम में गए कर्मचारियों को वेतन भी समय पर नहीं मिल रही है जिसके कारण प्रदेशभर के कर्मचारियों में भारी रोष है।

कर्मचारियों की मुख्य मांगों में ट्रम अप्वाइंटी सहित सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का किया जाए, तकनीकी वेतनमान बहाल किया जाए, एचआरए सहित सभी भत्ते 1-1-2016 से दिए जाएं, बंद पड़ी प्रमोशन प्रणाली बहाल की जाए, कैनाल गार्ड को तृतीय श्रेणी का कर्मचारी मानकर तृतीय श्रेणी का वेतनमान दिया जाए, निजीकरण ठेका प्रथा जैसी कर्मचारी विरोधी नीतियां बंद की जाए, खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती की जाए, मेडिकल कैशलेस सुविधा पूर्ण रूप से लागू की जाये, जो जलघर ग्राम पंचायत को हैंडेड ओवर नहीं है वहां ग्राम पंचायत के माध्यम से रखे गए कर्मचारी का वेतन ग्राम पंचायत अकाऊंट में ना देकर कर्मचारी के अकाऊंट में दिया जाए, आंध्र प्रदेश सरकार की तर्ज पर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना आदि मांगें शामिल हैं।

कर्मचारियों ने कहा कि यदि उपरोक्त मांगों के प्रति सरकार द्वारा सकारात्मक रुख अपनाया गया तो संगठन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आगामी 24 जुलाई को प्रमुख अभियंता जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग सेक्टर 4 पंचकूला के कार्यालय पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन का घेराव किया जाएगा। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी।  Rohtak Hindi News

प्रदर्शन को प्रांतीय चेयरमैन उत्तम सिंह मलिक, प्रांतीय मुख्य संगठन करता महेंद्र सिंह यादव, प्रांतीय ऑडिटर बलजीत शर्मा, रणबीर दलाल, राजेश दहिया, हंसराज, जिला प्रधान जोगिंदर बल्हारा, संजय मिश्रा, जयप्रकाश शर्मा, खजान सिंह, कश्मीरी लाल शर्मा, कृष्ण शर्मा, कृष्ण अहलावत, रामकुमार प्रजापत, रामलाल अमरिक सिंह चड्ढा, जिला प्रधान रोहतक सुरेंद्र मकडौली, राजेश दहिया, अनिल बडगूर्जर आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

भारतीय मजदूर संघ ने किया जबरदस्त धरना-प्रदर्शन

अनूप कुमार सैनी / अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय मजदूर संघ जिला रोहतक के बैनर तले विभिन्न कर्मचारी संगठनों व यूनियनों के लगभग 700 से 800 कार्यकर्त्ताओं ने आज भवन निर्माण संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम चौहान की अध्यक्षता में जोर-शोर से स्थानीय उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुलदीप अत्री तथा जिला मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि पहले भी कई बार भारतीय मजदूर संघ हरियाणा सरकार के समक्ष ज्ञापन देकर अपनी जायज मांगे प्रस्तुत करता रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विगत 4 जनवरी को बातचीत के लिए बुलाया था और उस समय कर्मचारियों व मजदूरों की कई मांगों पर सहमति भी बन गई थी लेकिन आज तक भी उन्हें लागू नहीं किया गया। इस कारण कर्मचारियों व युवा मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है। इसी कारण आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम उपायुक्त के माध्यम से विरोध प्रदर्शन के साथ लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया है।

भारतीय मजदूर संघ जिला रोहतक से संबंधित सभी कर्मचारी व श्रमिक तय कार्यक्रम के तहत प्रात: 10 बजे कैनाल रेस्ट हाउस के सामने स्थित महावीर पार्क में इकट्ठा हुए हैं। बैठक में सभी ने अपनी-अपनी लंबित जायज मांगों को साझा किया।

तत्पश्चात सभी ने इकट्ठे होकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय की ओर अग्रसर हुए। परंतु प्रशासन को यह बात बिल्कुल भी गंवारा नहीं हुई और उन्होंने प्रदर्शनकारियों की संख्या व उनके जुनून को देखते हुए लघु सचिवालय के मेन गेट को बंद करवा दिया और भारी पुलिस बल को वहां तैनात कर दिया। लेकिन भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्त्ता अपनी मांगों को लेकर अडिग थे।

gyan vidhi PG college

उन्होंने शांतिपूर्वक कार्यालय के गेट पर ही विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और वहां पर मौजूद प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया कि हम सब तय कार्यक्रम के तहत अपना धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे द्वारा की गई सभी मांगे भी जायज हैं।

काफी जद्दोजहद के बाद प्रशासन की तरफ से एसडीएम मेन गेट पर आए, उसके बाद सौहार्दपूर्ण माहौल में भारतीय मजदूर संघ जिला रोहतक के पदाधिकारियों ने उनको संबंधित जायज मांगों के संबंध में अवगत कराया गया तथा संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार तक पहुंचाने का निवेदन किया।

अंत में मौके की नजाकत को समझते हुए एसडीएम ने वहां पर मौजूद भीड़ को आश्वासन दिया और कहा कि आप लोगों द्वारा दिया गया यह मांग पत्र अवश्य ही मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस धरने-प्रदर्शन मे एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान अभिमन्यु धनखड़ ने भी अपने साथियों सहित बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  Rohtak Hindi News

मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में मांग की गई कि कर्मचारियों व श्रमिकों की मुख्य मांगों में ग्रामीण ट्यूबल ऑपरेटर को न्यूनतम वेतन दिया जाए, ईएसआई व पीएफ की सुविधा दी जाए, न्यूनतम वेतन कम से कम 18 हजार प्रति माह किया जाए, सभी विभागों में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को पक्का किया जाए, सातवें वेतन के अनुसार मकान किराया भत्ता दिया जाए।

इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, कर्मचारी की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष की जाए, पुरानी एक्स ग्रेशिया नीति लागू करके मृतक कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी दी जाए, एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए तथा उनके सेवा नियम बनाए जाएं।

साथ ही प्रदेश के सभी ग्रामीण चौकीदारों को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर वेतन दिया जाए व पक्का किया जाए और ईएसआई पीएफ मे बदलाव किया जाए, मृत्यु उपरांत 3 लाख मुआवजा दिया जाए, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्करों को न्यूनतम वेतन दिया जाए, हरियाणा रोडवेज के चालक परिचालक और निरीक्षकों को राजपत्रित अवकाश दिया जाए, हरियाणा रोडवेज द्वारा की गई हड़ताल के दौरान का 18 दिन का वेतन दिया जाए।

भवन निर्माण संगठन के जिलाध्यक्ष के अनुसार कर्मियों की अन्य मांगों में समान काम समान वेतन की नीति को पूरे प्रदेश में लागू करना, भवन निर्माण के अधीन आने वाले कर्मचारियों/श्रमिकों की सभी मांगों को पूरा किया जाए। पुलिस कर्मचारियों के लिए सप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाए, ठेका प्रथा खत्म की जाए, नगर निगम कथा नगर पालिका के सभी कर्मचारियों को विभाग के रोल पर रखा जाए और ठेकेदारों को हटाया जाए, सफाई कर्मचारी और सीवर मैन की मृत्यु पर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप अत्री ने कहा कि सत्ता में आने से पहले सरकार ने कर्मचारियों और श्रमिकों से बहुत से वादे किए थे परंतु सत्ता में आने के बाद सरकार सभी वादे भूल गई इसके कारण कर्मचारी और मजदूर वर्ग बेहाल है।

इस धरने प्रदर्शन में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ रोहतक की पूरी जिला इकाई, भवन निर्माण से जिला महामंत्री प्रदीप सैनी, तहसील प्रधान संदीप, बहु तहसील प्रधान महम राजवीर तंवर, ऊषा, सीमा, जगबीर, एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश प्रधान अभिमन्यु धनखड़, जोगिंद्र मोर, पवन सैनी, विकास यादव स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा, बिजली विभाग की तरफ से रविंद्र हुड्डा, बीएसएनल से हर्ष, शूगर मिल से कृष्ण सहित सैंकड़ों कर्मचारी शामिल रहे।

जेजेपी के टपरीवास सेल का विस्तार, प्रदेश स्तर पर 18 पदाधिकारियों और 3 जिला प्रधानों की नियुक्ति

अनूप कुमार सैनी /  जननायक जनता पार्टी ने अपने टपरीवास प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी टपरीवास सेल के प्रदेशाध्यक्ष दयानंद उरलाना ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से 18 लोगों को प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी और तीन जिला प्रधानों की नियुक्तियां की गई है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस प्रकोष्ठ में करनाल निवासी महाबीर सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है जबकि जींद निवासी राम सिंह नायक, करनाल निवासी राम सिंह बाजीगर, पतिया राम, केशन सांसी और भिवानी निवासी अमर सिंह नायक को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस प्रकोष्ठ में पानीपत निवासी अमर सिंह नंबरदार को प्रधान महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं पानीपत निवासी प्रकाश नाथ सपेरा, खेम चंद, भिवानी निवासी सोमनाथ, झज्जर निवासी कैलाशो देवी और रेवाड़ी निवासी अशोक कुमार प्रदेश महासचिव होंगे।

साथ ही जेजेपी के टपरीवास प्रकोष्ठ में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों में 6 प्रदेश सचिव भी बनाए गए हैं। इनमें रेवाड़ी निवासी सचिन दर्जी, फेतहाबाद निवासी पप्पू नंबरदार, फरीदाबाद निवासी राहुल सपेरा, अंबाला निवासी मंगलदास बाजीगर, झज्जर निवासी मुन्नी और पानीपत निवासी दयानंद सांसी के नाम शामिल है।

दयानंद उरलाना ने बताया कि पार्टी ने जिला स्तर पर नियुक्तियां करते हुए तीन और जिला प्रधानों को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि पानीपत जिले में धर्म चंद, फरीदाबाद में राजकुमार बावरिया और दादरी में देवेंद्र जोगी को जिला अध्यक्ष बनाया हैं।

टपरीवास प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दयानंद उरलाना ने कहा कि विकास व हर वर्ग की खुशहाली के लिए जननायक जनता पार्टी चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए 36 बिरादरी को एक साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ के जरिए विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु, टपरीवास जातियों को राजनीति के प्रति जागरूक व सक्रिय किया जाएगा ताकि इन्हें प्रदेश की राजनीति में प्रमुख हिस्सेदारी मिल सके।

उन्होंने बताया कि जेजेपी ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में टपरीवास, विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु जाति से जुड़े के लोगों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण वायदे किए थे, जिनमें टपरीवास वर्ग के लोगों को नियमानुसार बीपीएल सूची में शामिल करने और इस वर्ग के बच्चों की सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में फीस फ्री करने समेत कई वादे शामिल थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद जजपा घोषणा पत्र में शामिल किए गए वादों को प्रमुखता के साथ निभाएगी।