Rohtak News 8 August 2019

चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट जेके टेक्नोसाफ्ट जल्द ही जारी करेगी : डा. संदीप

OmExpress News / Rohtak / हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कम्प्यूटर साईंस एंड एप्लीकेशन्ज विभाग में आज कॅरियर काऊंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित एमएनसी जे.के. टैक्नो साफ्ट, नोएडा ने इस कार्यक्रम में विजिट की।Rohtak News 8 August 2019

विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने जे.के. टेक्नो साफ्ट के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट आरके शर्मा व एचआर मैनेजर दीपक डवटेला का स्वागत करते हुए प्लेसमेंट में भाग ले रहे विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। विभाग के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्राध्यापक डा. संदीप दलाल ने इस कार्यक्रम का समन्वयन-संचालन किया।

जेके टेक्नोसाफ्ट के अधिकारियों ने प्लेसमेंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों से इंटरैक्ट किया और उन्हें कंपनी बारे जानकारी देते हुए कंपनी की कार्यशैली एवं गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने कंपनी की प्लेसमेंट संबंधित जरूरतों बारे जानकारी दी। प्लेसमेंट कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई और ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया।

डा. संदीप दलाल ने बताया कि एमसीए फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों ने इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट जेके टैक्नोसाफ्ट जल्द ही जारी करेगी।

लोक प्रशासन विभाग में 10 को इंडक्शन प्रोग्राम

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) का लोक प्रशासन विभाग 10 अगस्त को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
विभागाध्यक्ष प्रो. अंजना गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा आंदोलन को दिया समर्थन

अनूप कुमार सैनी / हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने गत 25 जुलाई से राज्य सरकार द्वारा प्राधिकरण गठित करने के विरूद्ध उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा प्राधिकरण रद्द करने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन किया।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव व रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह धनखड़, महासंघ के वित्त सचिव दिलबाग अहलावत, जिला प्रधान जोगेन्द्र बल्हारा, सचिव बिजेन्द्र गुलिया, मनीष पोलंगी, सुरेन्द्र मकडौली, रामचन्द्र मायना, पवन हुड्डा आदि ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ट्रिब्यूनल गठित करने को कर्मचारी व जनविरोधी करार देते हुए कहा कि इसके अस्तित्व में आने के बाद कर्मचारी वर्ग के मौलिक अधिकारों का सीधा हनन होगा। Rohtak News 8 August 2019

उन्होंने बताया कि शासन व प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की प्रताड़ना व अन्याय किया जाता तो सीधा न्यायालय में गुहार लगाई जा सकती थी। परन्तु अब पहले ट्रिब्यूनल की लम्बी जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। वैसे भी ट्रिब्यूनल के सदस्यों का गठन सरकार द्वारा किया जाता है। ऐसी स्थिति में ट्रिब्यूनल पर सरकार का अप्रत्यक्ष दबाव होगा।

महासंघ के नेताओं ने बताया कि अब सीएटी एक्ट के सेक्शन 29 के आधीन हाईकोर्ट में लम्बित एक लाख से ज्यादा मामले प्राधिकरण को ट्रांसफर किए जाएंगे तथा प्राधिकरण के पास सभी मामले फ्रेश समझे जाएंगे। ऐसी स्थिति में जो मामले निपटान पर हैं, उन्हें और ज्यादा समय लगेगा तथा कानून की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्णय लागू करने के लिए कंटेम्पट पिटिशन का अनेक मामलों में सहारा लेना पड़ता है। प्राधिकरण से न्याय तक पहुंचने में एक और सीढ़ी बीच में आ गई। सर्विसिज के लिए हाईकोर्ट में दो बैच हैं। जजों की कमी पूरी करने के लिए चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर सर्विसिज के 4 बैच का गठन करवाना चाहिये था, जोकि प्राधिकरण से कम बजट में होता।

कर्मचारियों ने कहा कि न्यायपालिका स्वतंत्रत होती है तथा न्याय पालिका से ही न्याय की आशा होती है। साथ लगते हिमाचल प्रदेश में प्राधिकरण के प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए वहां की सरकार द्वारा उसे समाप्त कर दिया गया। अत: न्याय के हित में हरियाणा सरकार भी अपना निर्णय वापिस ले।

thar star enterprises

वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने त्वरित उदाहरण राज्य परिवहन के किलोमीटर स्कीम का देते हुए कहा कि यदि न्यायालय में केस नहीं जाता तो प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपए के घोटाले को भुगतना पड़ता। कर्मचारियों ने आज पूरे प्रदेश में चल रही इस हड़ताल का पूर्ण रूप से समर्थन किया तथा सरकार से ट्रिब्यूनल रद्द करने की मांग की।

पैक्स कमेटी के तीन सदस्यों द्वारा कर्मचारी को फर्जी तरीके से बर्खास्त करने के मामले ने तूल पकड़ा

हर्षित सैनी / दी खिड़वाली प्राईमरी एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटिड (पैक्स) में पूर्व प्रबन्धक वेदपाल को बर्खास्त करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

कमेटी सदस्य लक्ष्मण सिंह का कहना है कि सोसायटी के मौजूदा प्रबन्धक व तीन सदस्य ने मिलकर दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही करते हुए पूर्व प्रबन्धक वेदपाल को फर्जी तरीके से बर्खास्त कर उसके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है, साथ ही उसने अनधिकृत रूप से बिना कोरम पूरा हुए पद से हटाने की यह साजिश रची है जबकि कोरम पूरा हुए बिना यह कार्यवाही निष्प्रभावी है।

उन्होंने बताया कि पूर्व प्रबन्धक वेदपाल पैक्स में 1989 से कार्यरत हैं तथा निष्ठापूर्वक अपना काम करते आ रहे हैं लेकिन मौजूदा प्रबन्धक योगेश कुमार नांदल व कमेटी सदस्य वीरेन्द्र पुत्र सूरत सिंह, संदीप पुत्र पालेराम, जगदीश पुत्र भगवाना आदि ने मिलकर बिना पैक्स का कोरम पूरा किए व बिना एजेंडे के उन्हें पद से बर्खास्त करने की साजिश रच डाली।

जिसका पैक्स के प्रधान रतन सिंह, उपप्रधान जोगेन्द्र, कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्र व सन्जीत ने कड़ा विरोध किया है तथा इसके लिए सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर पूर्व प्रबन्धक वेदपाल के खिलाफ की गई कार्यवाही को पूरी तरह से गलत बताया है।

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पैक्स प्रबन्धक योगेश कुमार नांदल व कमेटी सदस्य वीरेन्द्र पुत्र सूरत सिंह दोनों वेदपाल से दुर्भावना रखते हैं तथा अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर उसे मानसिक रूप से हताश व परेशान कर रहे हैं जबकि पैक्स में किसी प्रकार का कोई घोटाला या शक्तियों का दुरूपयोग उसके द्वारा नहीं किया गया है। जिसकी पुष्टि सहकारी समितियां के सहायक रजिस्ट्रार के आदेश से भी होती है।

पैक्स पदाधिकारियों ने कहा कि अगर भविष्य में प्रबन्धक योगेश कुमार सहित इन सदस्यों ने उसे परेशान किया तो वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। Rohtak News 8 August 2019

Rohtak News

गांव भालौठ में ग्रामीणों ने थामा भाजपा का दामन

अनूप कुमार सैनी / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल मकडौली की अध्यक्षता में आज गांव भालौठ से काफी संख्या में ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर धर्मपाल मकडौली ने सभी को भाजपा के पटके पहना कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। Rohtak News 8 August 2019

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म कर तथा केंद्र शासित प्रदेश बनाकर देश को मजबूत बनाने का काम किया है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो देशहित में कड़े फैसले ले रही है।

उनका कहना था कि पिछले 70 सालों से कांग्रेस पार्टी ने देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने का काम किया लेकिन अब देश तरक्की कर रहा है तथा जल्द ही हम पूरे विश्व में नं. 1 की स्थिति में पहुंच जाएंगे। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को उचित मान सम्मान दिया जाएगा।

भाजपा में शामिल होने वालों में ब्रह्मानंद, रणधीर, जय सिंह, प्रेम नम्बरदार, रणबीर मिस्त्री, जिले सिंह, महावीर रामपत, भोम सिंह, करतार, महाबीर, धर्मबीर, सुरेश, धर्मवीर फौगाट, विजय प्रताप, बिजेन्द्र फौगाट, जगबीर फौगाट, विजय, रणधीर, सत्यवान, जोम सिंह, रविन्द्र सिंह, डॉ. काला, सोनू फौगाट, सागर फौगाट, नीरज गुलिया, शक्ति फौगाट, संदीप, सुमित गुलिया, विक्की हुड्डा, विष्णु मलिक, प्रवीण गुलिया, अजय, विनोद, सुनील, मनु, रोहित, मंगत, जीवन, मनजीत, अनिल, अन्नू, रविन्द्र, मंजीत पहलवान, बिट्टू, अजय फौगाट, अजय बल्हारा, सुमित, बिरेन्द्र, प्रवीण फौगाट आदि मुख्य रहे।

20 अक्टूबर को देश भर में आयोजित होगी एएनटीएचई-2019 राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा : आकाश चौधरी

हर्षित सैनी / डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कराने वाले बच्चों के लिए आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (एएनटीएचई) का दसवां संस्करण को देश भर के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में में 20 अक्तूबर को आयोजित होगा।

यह जानकारी देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के ट्रस्टी आकाश चौधरी ने बताया कि देश भर में 186 से अधिक केंद्रों वाले आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के तहत योग्य छात्रों को 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जायेगी। इस परीक्षा में 8वीं से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

आकाश चौधरी ने बताया कि 2010 में अपनी स्थापना के बाद से ही आकाश नेशनल टैलेंट हंट एक्जाम (एएनटीएचई) में 15.61 लाख से अधिक छात्र शामिल हो चुके हैं। पिछले साल 2018 में सबसे अधिक 3 लाख से अधिक छात्र इसमें शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि एएनटीएचई के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 15 अक्टूबर है।  Rohtak News 8 August 2019

आकाश चौधरी ने कहा आज डॉक्टर या आईआईटीयन बनने को इच्छुक स्कूली छात्रों के लिए देश के सबसे बड़े प्रवेश द्वार के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि पिछले वर्षों की तरह ही, प्रतिष्ठित प्रतिभा हंट एक्जाम के लिए आवेदन करने और अपने कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस महान अवसर का लाभ उठाने के लिए लाखों छात्र आगे आएंगे।

Laxminath Papad Bikaner

विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, विभाग की उपलब्धियों, गतिविधियों बारे दी जानकारियां

हर्षित सैनी /  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के समाज शास्त्र विभाग में आज इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. देशराज ने नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुआ। प्रो. देशराज ने विद्यार्थियों को विभाग एवं विवि नियमों बारे जानकारी दी और उनका पालन करने की बात कही।

प्राध्यापक प्रो. सुप्रीति, प्रो. कंवर चौहान, डा. नीरजा अहलावत ने भी कार्यक्रम में विद्यार्थियों से इंटरैक्शन किया और पाठ्यक्रम, विभाग की उपलब्धियों, गतिविधियों समेत अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी।

कार्यक्रम में शबनम, अमित, विक्रांत, नितिन, रोकेश, पवन कुमार, सुनील, मंजू, सुमन, चंदा, माया, ज्योति, पूनम, किरण, दीपिका समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 15 को : प्रो. सोनिया

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 15 अगस्त को टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी देशभक्ति कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति देंगे।

पेडगोजी, इन्नावेटिव रिसर्च प्रैक्टिसीज एंड एक्सटेंशन एक्टीविटीज विषयक कैपिसीटी बिल्डिंग प्रोग्राम 10 से

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) का फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर (एफडीसी) 10 से 23 अगस्त तक पेडगोजी, इन्नावेटिव रिसर्च प्रैक्टिसीज एंड एक्सटेंशन एक्टीविटीज विषयक कैपिसीटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन करेगा।

इस प्रोग्राम की आयोजन सचिव डा. दर्शना चौधरी ने बताया कि 14 दिवसीय यह प्रोग्राम स्वराज सदन में आयोजित किया जाएगा।

एमडीयू में कुलपति फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक, शहर के गणमान्यजन भाग लेंगे।

डा. संजीव कुमार ने आस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में प्रस्तुत किया शोध पत्र

हर्षित सैनी /  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. संजीव कुमार ने आस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में शोध पत्र प्रस्तुत किया।

आस्ट्रेलिया के एडीलेड में हास्पीटिलिटी, टूरिज्म एंड स्पोर्ट्स मैनजमेंट (जीसीएचटीएसएम-2019) विषयक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. संजीव कुमार ने जॉब सैटिस्फैक्शन एंड आर्गेनाइजेशन कमीटमेंट इन इंडियन होटल इंडस्ट्री विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किया।

सम्मेलन में उपस्थित दुनियाभर के विद्वानों एवं शिक्षाविदों ने डा. संजीव के शोध पत्र की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दुबई, मलेशिया, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, यूके, सिंगापुर, भारत आदि देशों के विद्वानों/शिक्षाविदों ने शिरकत की।

कुलपति 17 को नए शैक्षणिक सत्र के संदर्भ में शिक्षकों को करेंगे संबोधित

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह 17 अगस्त को नए शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के संदर्भ में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के शिक्षकों को संबोधित करेंगे।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यह कार्यक्रम राधाकृष्णन सभागार में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।