बिजली-पानी की किल्लत व बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

हर्षित सैनी / रोहतक / बिजली-पानी की भारी कमी व बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने की मांगों को लेकर आज कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने कांग्रेस सेवादल के एनसीआर अध्यक्ष मोनू शर्मा की अध्यक्षता में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के निवास का घेराव करने की कोशिश की। Rohtak Hindi News

तपती गर्मी में सैंकड़ों कार्यकर्त्ता जोरदार प्रदर्शन करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर की कोठी की तरफ बढ़े लेकिन भारी पुलिस बल ने बैरिकेट लगा कर उन्हें कोर्ट रोड स्थित एसबीआई बैंक के बाहर रोक दिया। जहां काफी देर सरकार विरोधी नारेबाजी करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने व्यवस्था में सुधार न होने पर दोबारा प्रदर्शन करने की धमकी देकर वापिस लौटना पड़ा।

आज प्रात: काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता स्थानीय अम्बेडकर चौंक स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। जहां पर कांग्रेस सेवादल के एनसीआर अध्यक्ष मोनू शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में पिछले चार वर्षों से पानी व बिजली की भारी कमी बनी हुई है। रोजाना लंबे-लंबे बिजली कट लगाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं पेयजल के नाम पर सीवर का गंदा पानी लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है।

semuno institute bikaner

उन्होंने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायतें देने के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं किया जा रहा। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। सरकार बिजली-पानी की कीमतों में तो भारी उछाल कर ला चुकी है लेकिन फिर भी नागरिकों को तरसाया जा रहा है। गर्मी में मैंटिनेंस के नाम पर बिजली काटकर लोगों को झुलसने के लिए छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर का जिले के गांवों को 24 घंटे बिजली पहुंचाने का दावा पूरी तरह से झूठा है। Rohtak Hindi News

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोमी ग्रेवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति है। रोजाना हत्याएं, लूट, डकैती, चोरी आदि की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस लकीर पीटती रह जाती है। उनका कहना था कि महिला अपराधों का ग्राफ हरियाणा में तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने बढ़ते अपराधों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पुलिस-प्रशासन पर ढीली पकड़ को दोषी ठहराते हुए तुरन्त त्याग पत्र देने की मांग की।

कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष पंकज सचदेवा ने कहा कि प्रदेश में लाखों युवा रोजगार प्राप्ति की आस लगाये बैठे हैं लेकिन भाजपा सरकार मात्र 30000 नौकरियां देने का दावा कर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा की है। भाजपा झूठा राष्ट्रवाद का नारा देकर लोगों को गुमराह कर रही है।

आज के प्रदर्शन में रघबीर सैनी, गुलशन ईशपुनियानी, अशोक भाटी, हेमंत बक्शी, प्रदीप पावरिया, संदीप हुड्डा, लाला प्रधान, राजीव अत्री, परमजीत पम्मी, गौरव पंडित, लोकीराम प्रजापति, रमेश खुराना, कुलदीप के.डी., संजय दलाल, गीता भारती, अनुराग परवाना, सुरेन्द्र बल्ली, रामकुमार सांघिवाला, सुरेन्द्र लौरा, राकेश सहगल, दिलबाग, राकेश रंगा, रामजी गहलोत, निशु अरोड़ा, मेहर सिंह, रिंकू हुडिया, दीपक पावरिया, अजीत, रामकिशन, सतीश नाहर, सतीश सिंधु, चरणजीत शर्मा, महेन्द्र गहलोत, डॉ. विजय पुंडीर, प्रवीण सैनी, संजय यादव, मनदीप नांदल, मनोज मलिक, दीपक, सन्नी अनेजा, अनुज आदि ने भागीदारी की।

विधवा के अधिकारों को मजबूत बनाने के लिए हुआ संशोधन

अनूप कुमार सैनी / उत्तराधिकार कानून के संबंध में आज सिविल अस्पताल कलानौर के प्रांगण में लीगल केयर एंड सपोर्ट सैंटर के संचालन के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रोहतक एएस नारंग एवं सीजेएम खत्री सौरभ के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक के पैनल के वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप द्वारा एक नि:शुल्क कानूनी जागरुकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कश्यप ने उत्तराधिकार कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1925 में भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम बनाया गया था। इस अधिनियम का उद्देश्य उन सभी कानूनों को समन्वित करना था, जो उस समय अस्तित्व में थे। मुसलमानों और हिंदुओं के उत्तराधिकार के विषय में लागू होने वाले कानूनों को इस अधिनियम से अलग रखा गया था। Rohtak Hindi News

gyan vidhi PG college

उन्होंने कहा कि इस कानून को समन्वित करते समय दो स्पष्ट योजनाओं को अपनाया गया। पहला भारतीय ईसाईयों, यहूदियों और विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के अधीन विवाहित व्यक्तियों के संपति उत्तराधिकार के बारे में। पहली योजना में उन लोगों के संदर्भ में जो पारसी नहीं है, प्रावधान था कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु वसीयत लिखने से पहले हो जाती है और उसकी विधवा और उसके परिवार के लोग जीवित हैं तो विधवा पति की एक तिहाई संपत्ति के निश्चित भाग की अधिकारणी होगी और बाकी उत्तराधिकारी बचे हुए दो तिहाई भाग के अधिकारी होंगे।

अधिवक्ता राजबीर कश्यप का कहना था कि विधवा के अधिकारों को बेहतर बनाने के लिए इस कानून में संशोधन किया गया और उसमें बाद में प्रावधान किया गया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु बिना वसीयत के हो जाती है और उसकी पत्नी जीवित हो, परिवार में कोई और न हो और संपत्ति का मूल्य 5000 रुपये से अधिक न हो तो वह पूरी संपत्ति की अधिकारणी होगी।

उन्होंने बताया कि यदि संपत्ति का मूल्य 5000 रुपये से अधिक हो तो वह 5000 रुपये पर चार प्रतिशत ब्याज की अधिकारणी होगी। अधिनियम, 1991 (1991का 51वां) द्वारा इस अधिनियम को इस प्रकार संशोधित किया गया है कि पुत्रों और पुत्रियों दोनों को अपने पिता अथवा माता की संपत्ति का समान हिस्सा मिले।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, पीएलवी माया देवी, डॉ. आंनद प्रकाश, स्टाफ नर्स परविंदर कौर, बबीता तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामकिशन, मोहित, सतीश, संजय व अन्य नागरिक उपस्थित थे। Rohtak Hindi News

स्वस्थ रहने के लिए रोजाना करे योग : डा. अग्रवाल

अनूप कुमार सैनी / पंड़ित भगवत दयाल शर्मा हैल्थ यूनिवस्टी के रजिस्ट्रार डॉ. एच.के. अग्रवाल ने कहा है कि मनुष्य का पहला सुख स्वस्थ शरीर है। अगर हमारा शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो हम अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योग जरूर करना चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सके।

वे आज प्रात: शिवाजी कॉलोनी के शहीद महावीर पार्थ में स्व. बिमल प्रसाद जैन की स्मृति में चल रहे नि:शुल्क योग शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। यह शिविर एलपीएस के एम.डी. राजेश जैन ने अपने पिताजी की याद में लगवाया है। Rohtak Hindi News

योग गुरू सरदार हवा सिंह सैनी ने उपस्थित साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए कहा कि घनूर प्राणायाम कमर दर्द के रोगियों के लिए रामबाण है। घनूर प्राणयाम में झूला झूलने से कमर दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कमर दर्द से परेशान हैं, उन्हें प्रतिदिन इस प्राणायाम को नियमित रूप से करे। सैनी ने साधकों को कपालभाति, अनुलोम विलोम, भाम्बरी, वज्र आसन, कपोली, पवन मुक्त आसन, महूंक आसन, पम्पिंग प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया।

उन्होंने कहा कि योग ककरने से शूगर, बल्ड प्रैशर, हृदयरोग, जोडो का दर्द, सरर्वाकज, बवासीर, कमर दर्द आदि बीमारियों से बचा जा सकता है। मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। शिविर में फलों व सब्जियों का ताजा जूस निशुल्क साधकों को पिलाया गया। यह शिविर 13 जून तक चलेगा।

इस मौके पर योग शिक्षक ईश्वर अग्रवाल, प्रधान श्यामनाथ शर्मा, राजीव जैन, जोगेन्द्र सैनी, लक्ष्मी नारायण अरोडा, रमेश जुनेजा, सुदेश गांधी, ऊषा कोचर, मुकेश रानी, कैप्टन जगबीर सिंह, मदन लाल, के.एल. मल्होत्रा, मीना शर्मा, प्रवीण बडक, अनिल कथूरिया सहित सैंकड़ों महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।

सामाजिक संस्थाओं ने की अलीगढ़ घटना की कड़ी निंदा

हर्षित सैनी / नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अलीगढ़ में घटित वीभत्स हदय विदारक घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। हरियाणा सैनी विकास मंच के प्रदेश प्रवक्ता ललित मोहन सैनी, सिविल रोड़ टेडर्स यूनियन के अध्यक्ष सूरज रसवंत, रोहतक धमार्थ सोसायटी के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी, हरियाणा उद्योग व्यापार हित मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष नंद कपूर, अखिल भारतीय जन अधिकार मंच की प्रदेश महासचिव सुरेश देवी, पूर्व नगर पार्षद तेजकौर सैनी व रीतुराज सैनी ने हैवानियत कर सभी हदों को पार करने वाले वहशी दरिदें को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की है।

सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्पति को पत्र लिख कर मासूम की हत्या के गुनाहगारों को सरेआम फांसी देने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा दुस्साहस ना कर सके।

उन्होंने कहा कि अगर दुस्साहसियों को कड़ी सजा नहीं दी गई तो मासूम बेटी को न्याय नहीं मिल पाएगा। मासूम बच्ची कोे कल सोमवार 10 जून को शाम 6 बजे बापू पार्क पर कैड़ल जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।