Rohtak News 14 September

भाजपा सरकार के घोटालों व तानाशाही फैसलों ने तोड़ी किसान-कमेरे वर्ग की कमर : दुष्यंत चौटाला

OmExpress News / सन्तोष सैनी / भाजपा सरकार के घोटालों व तानाशाही फैसलों की वजह से आज किसान-कमेरे वर्ग की हालात और दयनीय हो गई है। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ईमानदारी से सरकार चलाने की बजाय करीब पिछले पांच वर्षों से भाजपा ने केवल जनता को गुमराह करके उन्हें लूटने का काम किया है। Rohtak News 14 September

शनिवार को बहादुरगढ़ हलके के गांव कानोंदा में जजपा के शहरी जिलाध्यक्ष प्रवीण राठी द्वारा आयोजित युवा आगाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि जहां आशीर्वाद यात्रा के नाम पर सीएम मनोहर लाल व भाजपा सरकार ने सरकारी खजाने के करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए तो वहीं चार बार प्रदेश को जलाने के साथ-साथ माइनिंग, ओवर लोड़िंग घोटाला, प्राइवेट बस घोटाला, बिजली मीटर घोटाला व एससी छात्रवृति आदि घोटाले किए। दुष्यंत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जहां एक तरफ भाजपा सरकार में किसान-कमेरे वर्ग की हालत दयनीय बनी हुई है तो वहीं इस तरह से लगातार घोटाले उजागर होना प्रदेश के भविष्य के लिए घातक है।

पूर्व सांसद ने कहा कि आज भाजपा राज में गरीब, किसान, मजदूर, कमेरा, छोटा व्यापारी, कर्मचारी समेत प्रत्येक वर्ग सरकार से दुखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के घोटाले और तानाशाही नीतियों ने गरीब, किसान-कमेरे वर्ग की कमर तोड़ कर रख दी है।Rohtak News 14 September

thar star enterprises new

 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये सरकार अब चालान की तलवार ले आई है। आज ट्रैक्टर फिर से सरकार के निशाने पर है और हजारों रूपयों के भारी-भरकम चालान काटे जा रहे है जो कि सरासर किसानों के साथ अन्नाय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार आने पर किसान-कमेरे वर्ग के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमारे पास समय कम है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को दिन-रात एक करते हुए मेहनत ज्यादा करनी है और एक महीने में परिवर्तन लाना है।

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने गेटवे ऑफ बहादुरगढ़ को गेटवे ऑफ बेरोजगारी, गेटवे ऑफ अपराध तथा गेटवे ऑफ महंगाई बना दिया है।
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने यहां उमड़ी भीड़ को 22 सितंबर को रोहतक के मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले ‘जन सम्मान दिवस’ का निमंत्रण भी दिया। Rohtak News 14 September

उन्होंने कहा कि जननायक स्व. चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी भारी संख्या में 22 सितंबर को रोहतक के मेला ग्राउंड में पहुंचे। वहीं इस जनसभा के बाद दुष्यंत चौटाला ने कोसली हलके के गुरावड़ा गांव में भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने दुष्यंत चौटाला का भव्य सावगत किया।

Rohtak News 14 September

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ब्राह्मण नेता के लिए अपमानजनक शब्द बोलने से कांग्रेसी रूष्ट

अनूप कुमार सैनी / हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ब्राह्मण नेता के लिए अपमानजनक शब्द बोलने से रूष्ट और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रोहतक शहर में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व कांग्रेसी विधायक भारत भूषण बतरा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दाैरान सीएम के पुतले की शव यात्रा निकाली तथा लघु सचिवालय के समीप सोनीपत स्टैंड पर मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला फूंका। वहीं कांग्रेस पार्टी सीएम के विरुद्ध अवश्य कानूनी कार्यवाही करवाने की बात भी कही।

कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनू शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सत्ता के नशे में इस कदर चूर हो चुके हैं कि वह किसी की भी बेइज्जती करने से नहीं चूकते। वे एक तानाशाह मुख्यमंत्री हैं। उन्हें एक क्लर्क की संज्ञा दी जाए तो कम नहीं है।

उनका कहना था कि एक सम्मानित ब्राह्मण नेता जो सीएम को चांदी का मुकुट भेंट कर रहे थे तो सीएम ने उनका सिर फरसे से काट गर्दन उतारने की धमकी दी। इस तरह के शब्द सीएम द्वारा कहे जाते हैं। इस बात का हरियाणा में क्या मैसेज जाएगा। इससे पहले भी इस तानाशाह सीएम ने एक बुजुर्ग दम्पत्ति जो उनसे न्याय मांगने गए थे, उनको धक्के मार चुके हैं।

मोनू शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिस घमंड में चूर हैं, उसे आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता सत्ता से बाहर करके देगी। इस घमंड का जवाब जनता देगी। जनता मन बना चुकी है कि इस बार भाजपा 75 पार करेगी नहीं बल्कि उन्हें जनता हरियाणा की सत्ता से बाहर कर देगी।

उन्होंने कहा कि सिर्फ सीएम ही ऐसे ब्यान नहीं देते बल्कि भाजपा के मंत्री भी इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं क्योंकि ये भाजपा की संस्कृति व मानसिकता है। आज भाजपा की इस मानसिकता को हरियाणा की जनता समझने लगी है। प्रदेश को जातिगत आधार पर बांटने के लिए किसी ना किसी को अपमानित करते रहते हैं। जनता तानाशाह और घमंडी लोगों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करती। इसी कारण कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला फूंका है।

कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इसके लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने के सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएम के विरुद्ध अवश्य कानूनी कार्यवाही करवाएगी। Rohtak News 14 September

इस मौके पर रोमी ग्रेवाल, प्रदीप पावरिया, विकास परमार, मनजीत नांदल, पंकज सचदेवा, राजीव अत्री, चरणजीत शर्मा, गौरव पंड़ित, राकेश गर्ग, विद्यानंद मलिक, बिल्लू अहलावत, मृदुला शर्मा, बिट्टू पालीवाल, राजू भाट, महेंद्र, परमजीत पम्मी, प्रवीण कौशिक, मनोज शर्मा, संतराम शर्मा, महेंद्र बागड़ी, कुलदीप केडी, सुनील बुधवार अादि मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस समारोह

हर्षित सैनी / आज वैश्य महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने नैतिक व सामाजिक विषयों पर अपने विचार रखे। दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 10-10 विद्यार्थियों ने भाग लिया व अपनी प्रतिभा के ज़रिए ख़ूब तालिय बटोरी।

प्राचार्य डॉ. वी.के. मित्तल विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए ज्वलंत मुद्दों को सुन कर भाव-विभोर हो गए और कहा कि हिंदी भावों को अभिव्यक्ति देने वाली सशक्त भाषा है, जो विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। निर्णायक की भूमिका डॉ. राजल गुप्ता व मंच संचालन डॉ. उन्मेष मिश्र ने संभाला।

Dahiya Dental Clinic

भाषण प्रतियोगिता में प्रवेश प्रथम, मनन द्वितीय और विकास वशिष्ठ तृतीय स्थान प्राप्त किया व कविता पाठ प्रतियोगिता में अमित व प्रवेश प्रथम, प्राची द्वितीय और अंजु तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. डी.पी. गोयल, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. विनीत बाला, प्रो. रवि कांत, डॉ. शालिनी अग्रवाल, डॉ. सुनेयना, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. विकास चाहर और डॉ. कमल आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

 

सांपला व कलानौर में महाजनसम्पर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मिले सांसद

हरियाणा के इतिहास में अब तक कांग्रेस की इतनी बुरी स्थिति नहीं हुई थी, जब कांग्रेस को चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे है। भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा शनिवार को सांपला व कलानौर में महा जनसम्पर्क अभियान के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

इसके अलावा उन्होंने इनेलो व जजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि इन दोनो पार्टियों का तो इस बार खाता ही नहीं खुलेगा। प्रदेश की जनता ने इन दोनों पार्टियों को फेल साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने सता संभालने के बाद व्यवस्था परिवर्तन किया और पारदिर्शता के साथ लोगों को हर संभव सुविधाएं दी है।

सांसद ने कहा कि भाजपा ने किसानों को कभी परेशान नहीं होने दिया और प्रदेश में किसानों को एक साथ 12 हजार करोड रुपए तक मुआवजा बांटा है, जबकि पिछली सरकारों में तो किसानों को 2-2, 5-5 रुपए के चैक मिलते थे।

इसके अलावा सांसद ने विकास कार्यों को लेकर मनोहर सरकार की सराहना की और कहा कि विकास के मामले में आज प्रदेश देश के अन्य प्रदेशों से अधिक आगे है। उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। Rohtak News 14 September

बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने परिवार के सदस्य के लिए नहीं बल्कि कर्मठ कार्यकर्त्ता के लिए टिकट की पैरवी करेंगे, जिस कार्यकर्त्ता ने कड़ी मेहनत करके पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाया है, पार्टी के लिए कार्यकर्त्ता ही सर्वोपरि है। दरअसल सांसद की पत्नी रीटा शर्मा को टिकट को लेकर अटकलें चल रही थी, जिसको लेकर सांसद ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कार्यकर्त्ता के लिए ही टिकट की पैरवी करेंगे।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में किसी वक्त भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है और विपक्ष पूरी तरह से डरा हुआ है। इसके पीछे कारण यह है कि कांग्रेस के पास तो प्रत्याशी ही नहीं है जबकि जजपा व इनेलो पहले ही खत्म हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि पांच साल के मनोहर सरकार के शासनकाल के दौरान लोगों को घर बैठे सुविधाएं मिली है जबकि कांग्रेस व इनेलो के शासनकाल के दौरान मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ता था। कांग्रेस शासनकाल के दौरान तो किसान इतने दुखी थे कि फसल बेचने के लिए कई रातों तक उन्हें मंडियों में पड़ा रहना पड़ता था।

इस अवसर पर हंसराज नंबरदार, सुधीर चेयरमैन, रामअवतार वाल्मीकि, चन्द्रभान अत्री, अभिनंदन शर्मा, गौरव शर्मा, बिजेन्द्र कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सीएम ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के वेतन में मामूली बढ़ोतरी कर की दगाबाजी

मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के वेतन में मामूली बढ़ोतरी को दगाबाजी करार देते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती, तब तक यह जारी रहेगा।

रोहतक जिले के सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारी स्थानीय मानसरोवर पार्क में इकट्ठा हुए। राकेश चांदी, संजय रुड़की, सुनीता व प्रेमा की अध्यक्षता में विरोध कार्रवाई का संचालन किया गया।

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला संयोजक प्रकाश चंद्र और सीटू जिला सह सचिव कामरेड विनोद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। परंतु इस स्वच्छता अभियान के सिपाहियों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी नए करके ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रही है । इसी से ही भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 2014 में सत्ता प्राप्ति के समय ग्रामीण सफाई कर्मचारी और शहरी सफाई कर्मचारी एक समान वेतन लेते थे परंतु इस सरकार की भेदभावकारी नीति के चलते आज दोनों के वेतन में ताजा घोषणा के बावजूद भी ढाई हजार का अंतर है। इसके अलावा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के काम के नियम निर्धारित किए जाने के कारण ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से बेगारी करवाई जा रही है।

garden city bikaner

उनका कहना था कि इस लंबे आंदोलन और इससे पहले की गई शिकायतों के बावजूद भी मौजूदा भाजपा सरकार इनका निपटारा नहीं कर रही है। कल राज्य स्तरीय मीटिंग करके आगामी आंदोलन की रूपरेखा आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

बाद में सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अंबेडकर चौक तक जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध कार्रवाई को एडवोकेट अतर सिंह हुड्डा ने भी अपना समर्थन दिया।

इसके अलावा यूनियन के नेता वीरेंद्र कहानी, जगमिंद्र, शीला बालंद, सुनीता, प्रेम, शिला, अंगूरी, नरेश खिड़वाली, जयनारायण किलोई, विनोद पाकस्मा, विनोद बहू अकबरपुर ने भी विरोध कार्रवाई को संबोधित किया।