Rohtak News 21 September

प्रत्यक्ष बिक्री विषय पर हुआ विशेष व्याख्यान

अनूप कुमार सैनी / रोहतक / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कॅरियर काऊंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों के लिए प्रत्यक्ष बिक्री विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Rohtak News 21 September

अर्थशास्त्र विभाग की सीसीपीसी विभागीय समन्यवक डा. बिमला लांगयान ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। उन्होंने बताया कि क्राउन डायमेंड मोदी केयर लिमिटेड कंपनी के हरीश दुरेजा और उनकी टीम ने इस व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत की।

मुख्य वक्ता हरीश दुरेजा ने विद्यार्थियों को-प्रत्यक्ष बिक्री बारे विस्तृत जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में बेहतर कॅरियर बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने भारत से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने बारे भी अपनी बात रखी। उनकी टीम सदस्य तान्या ग्रोवर, अनिल सचदेवा व पीयूष शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर कामर्स विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. राजेश कुमार समेत अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

synthesis bikaner

एमडीयू के व्यख्याताओं ने महिला उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए स्पेन व पुर्तगाल में यूरोपीय पार्टनर विश्वविद्यालयों का किया दौरा

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के माइक्रो बायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रत्यूष शुक्ला तथा सहायक प्रोफेसर डा. राजीव कुमार कपूर ने भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों में महिला उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए स्पेन और पुर्तगाल में यूरोपीय पार्टनर विश्वविद्यालयों का दौरा किया।

यूरोपीयन यूनियन की एन्प्रींडिया प्रोजेक्ट के तहत की गई इस विजिट के दौरान प्रो. प्रत्यूष शुक्ला तथा डा. राजीव कुमार कपूर ने महिला उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने के लिए यूरोपीय विश्वविद्यालय द्वारा लागू किए गए विभिन्न मॉडलों और उपकरणों बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। प्रो. प्रत्यूष शुक्ला ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का माइक्रो बायोलोजी विभाग महिला उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयासरत है।

विभाग के प्राध्याापक डा. केके शर्मा, डा. राजीव कुमार कपूर, डा. संजय कुमार, डा. पूजा गुलाटी, डा. पूजा सुनेजा तथा डा. अनिता सांतल महिला उद्यमिता को प्रमोट करने में अहम कार्य कर रहे हैं। इसी दिशा में जून 2019 में प्रो. प्रत्यूष शुक्ला तथा डा. केके शर्मा ने यूके एवं आयरलैंड की विजिट कर महिला उद्यमशीलता के सफल मॉडलों का अध्ययन किया था। Rohtak News 21 September

प्रो. प्रत्यूष शुक्ला ने बताया कि यूरोपीय देशों में महिला उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाले सफल मॉडलों का प्रयोग हरियाणा में भी महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। जिसके लिए माइक्रोबायोलोजी विभाग भविष्य में विभिन्न कार्यशालाओं और ट्रेनिंग कार्यक्रमों के जरिए हरियाणा की महिलाओं और लड़कियों के सफल उद्यमी बनने का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करेगा।

Rohtak News 21 September

हुड्डा के गढ़ में दादा की राजनैतिक जमीन फिर से तैयार करने आज उतरेंगे दुष्यंत चौटाला

जननायक स्व. देवीलाल जयंती के उपलक्ष्य में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला रविवार को कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। जेजेपी ने इस शक्ति प्रदर्शन के लिए उसी पशु मेला ग्राऊंड को चुना है, जिस पर कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा रैली कर चुके हैं। रोहतक की जिस धरा से राजनैतिक ताकत पाकर स्व. चौ. देवीलाल मुख्यमंत्री से उप-प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे, उसी धरा से दुष्यंत चौटाला 22 सितंबर को चुनावी बिगुल फूंकेंगे।

इनेलो से निष्काषित करने के बाद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पिछले साल 9 दिसंबर को जींद में जननायक जनता पार्टी के नाम से अपना अलग दल बना लिया था। नई राजैतिक पार्टी बना कर रोहतक की जमीं से पहली बार दुष्यंत चौटाला विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे।

रोहतक को दस वर्ष तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता रहा है और पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद उनका यह गढ़ दरकने लगा है। हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद प्रदेश में किसी भी राजनैतिक दल का यह पहला पॉलिटिक्ल मेगा-शो होगा।

thar star enterprises new

पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल के 106वें जन्म दिवस पर होने जा रहे इस पालिटिक्ल शो के लिए जेजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रैली के लिए 12 एकड़ का वाटर व हीट प्रुफ पंडाल तैयार किया गया है जिसमें लाखों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। Rohtak News 21 September

मोदी व हुड्डा की रैली को पछाड़ेगी जेजेपी-डॉ. बांगड़

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने दावा किया कि जननायक स्व. देवीलाल के सम्मान दिवस समारोह में इसी मैदान पर 18 अगस्त को हुई हुड्डा की व 8 सिंतबर को पीएम मोदी की रैली से ज्यादा लोग रोहतक में पहुंचकर मनोहर लाल खट्टर सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्त्ताओं में इस रैली को लेकर भारी जोश है और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। पार्टी ने सबसे पहले अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है और आगामी सूची 23 सितंबर को पार्टी कोर कमेटी पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर मंथन करेगा।

वाहनों की पार्किंग के लिए 100 एकड़ का मैदान

रैली में आने वाले वाहनों के लिए 100 एकड़ पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रमुख सड़कों पर लगने वाले जाम की हर स्थिति से निपटने के लिए 1500 जननायक सेवा दल के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है।

हरे-पीले रंग में रंगा है आयोजन स्थल

रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश का आलम यह है कि शहर की एंट्री से लेकर रैली स्थल तक हरा ही हरे रंग की लडिय़ां, झंडे व होर्डिंग्स दिखाई देते हैं। शहर की मुख्य सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने भी देश-प्रदेश के कोनों-कोनों से आने वाले लोगो के स्वागत के लिए अपने स्वागत के बैनर दिखाई देते हैं।

12 एलईडी पर लाईव रहेगी रैली

रैली स्थल पर आने वाले हर व्यक्ति तक रैली स्थल की झलकियां और नेताओं की बात पहुंचे, इसके लिए रैली स्थल पर 12 एचडी हाईटेक एलईडी लगाई गई हैं। इन एलईडी तक हर शॉट पहुंचाने के लिए हाई डेफि नेशन कैमरे लगाए गए हैं।

हाईटैक कंट्रोल रूम और मीडिया सेंटर

रैली को फेसबुक, वाई-फाई जोन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें 20 लोगों की टीम काम करेंगी।

तीन मुख्य स्टेज

जन-सम्मान दिवस के रूप में मनाए जा रही इस रैली में जेजेपी के युवा नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के अलावा ताऊ देवीलाल की विचारधारा में आस्था रखने वाले नेता पहुंचेंगे। रैली स्थत पर तीन स्टेज बनाए गए हैं एक वीआईपी स्टेज, दूसरा मीडिया कर्मियों के लिए तथा तीसरा स्टेज सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए बनाया गया है। Rohtak News 21 September

वाईआरसी वालंटियर्स सामाजिक जागरूकता के सजग प्रहरी : प्रो. रणदीप राणा

हर्षित सैनी / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य में यूथ रेडक्रॉस वालंटियर्स ने जागरूकता रैली निकाली।
मदवि यूथ रेडक्रॉस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रणदीप राणा ने इस अवसर पर वाईआरसी वालंटियर्स को सामाजिक जागरूकता का सजग प्रहरी बताते हुए उनसे समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने वालंटियर्स से विश्व शांति के साथ-साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य, जल संरक्षण एवं पॉलीथीन का उपयोग न करने बारे सार्थक संदेश समाज में फैलाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आज स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ पानी बचाना और पालीथीन से धरा को मुक्त कराना भी अति महत्त्वपूर्ण बन गया है। इस दिशा में वाईआरसी वालंटियर्स महत्तवपूर्ण भूमिका निभाकर समाज एवं राष्ट्र की भलाई में अपना योगदान दे सकते हैं।

मदवि गैर शिक्षक कर्मी ड्राइवर कुलदीप भट्टी ने हरी झंडी दिखाकर इस जागरूकता रैली को रवाना किया। इस जागरूकता रैली द्वारा वाईआरसी वालंटियर्स ने मदवि परिसर में विभिन्न विभागों से होते हुए विश्व शांति के साथ-साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य, जल संरक्षण एवं पॉलीथीन का उपयोग न करने बारे सार्थक संदेश दिया।

garden city bikaner

वाईआरसी काउंसलर्स डा. अंजू धीमान, डा. राजकुमार दुहन, एकता नरवाल और फील्ड कोआर्डिनेटर आरएस मोर ने रैली के आयोजन-समन्वयन में सहयोग दिया।

ज्वाइंट कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम 24 को

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूनिविर्सटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नालोजी में 24 सितंबर को ज्वाइंट कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यूआईईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अरूण हुड्डा ने बताया कि बीटेक (सभी ब्रांचेज) तथा एससीए 2020 बैच के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित डेफ्फोडील साफ्टवेयर कंपनी विजिट करेगी।

महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को होगा विधानसभा चुनाव, 24 अक्तूबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों राज्यों में 27 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 4 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है और 7 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी 21 अक्टूबर को होगा। Rohtak News 21 September

288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में और 90 सीटों वाले हरियाणा में ही एक ही राउंड में मतदान होगा। चुनावी शेड्यूल के ऐलान के साथ ही दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। अब दोनों राज्यों में कोई नई घोषणाएं नहीं की जा सकेंगी। महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ वोटर और हरियाणा में 1 करोड़ 28 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

हरियाणा में 2 नवंबर, महाराष्ट्र में 9 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल,

महाराष्ट्र में मतदान की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा, जबकि हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। हरियाणा में 2 नवंबर को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जबकि महाराष्ट्र में 9 नवंबर को कार्यकाल समाप्त होगा। फिलहाल दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता में है, ऐसे में उसके लिए दोनों राज्यों में अपनी सत्ता को बचाए रखने की चुनौती होगी। महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के साथ गठबंधन सरकार चला रही है, जबकि हरियाणा में वह बहुमत के साथ शासन में है।

28 लाख खर्च कर सकेंगे कैंडिडेट्स, प्लास्टिक से परहेज

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी न देने पर कैंडिडेट्स का पर्चा रद्द होगा। आयोग ने कैंडिडेट्स के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपये निर्धारित की है। चुनावी खर्च की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। चुनाव में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों को अपने हथियार जमा कराने होंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग ने प्रचार में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

खट्टर का लाइसेंस रद्द कर व बीजेपी का चालान कर दीवाली मनाएगी जनता : नवीन जयहिन्द

आम आदमी पार्टी अबकी बार जनता की गर्दन पर खट्टर सरकार का वार नहीं होने देगी। पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता राक्षस रूपी बीजेपी सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए तैयार हैं। आज आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पण्ड़ित नवीन जयहिंद ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनका कहना था कि इस बार जनता अच्छी दिवाली मनाने के लिए खट्टर सरकार का लाइसेंस भी रद्द करेगी और भाजपा का भारी-भरकम चालान भी काटेगी।

नवीन जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से अपील करती है कि इस भ्रष्ट भाजपा को अब की बार हरियाणा से उखाड़ फैंके ताकि हरियाणा की आम जनता को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी, किसान-जवान का सम्मान व मूलभूत सुविधाएं जो हर गरीब आदमी का हक है, मिल सके। Rohtak News 21 September

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज एक लोकतंत्र पर्व का आगाज हुआ है, जिसका आम आदमी पार्टी स्वागत करती है। हम चुनाव आयोग से अपील जरूर करते हैं कि 3 साल से ज्यादा समय से जो अधिकारी अपनी-अपनी जगह टिके हुए हैं। वे हरियाणा सरकार को निर्देश दें कि तुरन्त प्रभाव से उनके तबादला करें क्योंकि बीजेपी सरकार उन अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपने हिसाब से चुनाव कराने की मंशा है।

उनका कहना था कि हम चाहते हैं कि निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिए सीसीटीवी व वीडियो रिकॉर्डिंग हर बूथ पर हो व इसके लिए हर बूथ व पोलिंग स्टेशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रावधान हो।