Rohtak News 3 September

7 लाख की लूट की वारदात का खुलासा, वारदात में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक / रोहतक पुलिस ने गत 31 अगस्त को सांपला एरिया में हुई 7 लाख रुपए की लूट के वारदात को 24 घंटे के अंदर-अन्दर सफलतापूर्वक हल कर लिया है। वारदात में शामिल 4 युवकों बेरी (झज्जर) निवासी अनुज पुत्र रविन्द्र, ईस्माईला (रोहतक) निवासी अमित पुत्र प्रियव्रत, बेरी निवासी मोहित पुत्र राजेन्द्र वासी बेरी व भडताना जिला जीन्द निवासी अंकित पुत्र अनिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। मामले के गहनता से जांच जारी है। Rohtak News 3 September

प्रभारी अपराध शाखा प्रथम निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि गत 31अगस्त को थाना सांपला एरिया में इस्माईला गांव के नजदीक एक्टिवा सवार दो लड़कों जिनके पास करीब 7,00,000 रुपए मौजूद थे। मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने स्कूटी सवार युवकों को हथियार के बल पर रोक कर स्कूटी सहित 700000 रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया है। जिस पर प्रवीण पुत्र रामफल गांव निवाद हाल राम गोपाल कॉलोनी रोहतक की शिकायत पर आईपीएस धारा 392, 397, 379बी आईपीसी व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सापला दर्ज रजिस्टर हुआ।

पुलिस अधीक्षक रोहतक राहुल शर्मा ने मामले के जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक सांपला नरेन्द्र कादियान के नेतृत्व में थाना सांपला व सीआईए-1 स्टाफ की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। Rohtak News 3 September

michhami dukkadam pratap & pratap

जांच में पाया गया कि बैंक से पैसे निकालने के समय शिकायतकर्त्ता प्रवीण के साथ अनुज पुत्र रविन्द्र गांव बेरी साथ था। पूछताछ के दौरान बताई हुई बातों पर पुलिस को संदेह हुआ। बाद में जब गहनता से पूछताछ की गई तो पाया गया कि अनुज प्रवीन का गहरा दोस्त है और अनुज को सभी बातों का पता था कि आज प्रवीन बैंक से पैसे निकाल कर 700000 रुपये अपने रिश्तेदार को देने जाएगा, जिस पर अनुज ने अपने ही गांव के मोहित पुत्र राजेंद्र व इस्माइला गांव के अमित पुत्र प्रियव्रत व गांव भड़तान जिला जींद के अंकित पुत्र अनिल व गांव गोच्छी (झज्जर) के गौरव के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

प्रभारी सीआईए-1 निरीक्षक प्रवीन कुमार के दिशा निर्देश पर स.उप.नि. विनोद के नेतृत्व में सीआईए-1 की टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल अमित, मोहित व अंकित को ओमेक्स सिटी से गिरफ्तार किया गया है। वारदात में लूटे गए रुपयो में से आरोपियों से कुल 2,95,000 रुपए बरामद हुए हैं। शेष राशि की बरामदगी, वारदात में प्रयोग हुई पिस्तौल व मोटरसाइकिल तथा लूट के दौरान छीनी गई एक्टिवा की बरामदगी की जानी है। वारदात में शामिल आरोपी गौरव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

आर्शीवाद की जगह खट्टर को प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए : योगेंद्र यादव

अनूप कुमार सैनी / स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और जय किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनावों से पूर्व जो वायदे जनता से किए थे, उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। वे एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

भाजपा ने वायदा किया था कि सत्तारूढ़ होते ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट अक्षरश: लागू की जाएगी। रोजगार कार्यालयों में जितने भी बेरोजगारों के नाम दर्ज हैं, सभी को नौकरियां दी जाएंगी या उनको 6 से 9 हजार रुपए तक का मानदेय दिया जाएगा। एक भी युवक का नाम रोजगार कार्यालय में नहीं रहने दिया जाएगा लेकिन 15 लाख बेरोजगारों में से महज 647 को ही भाजपा सरकार नौकरी दे पाई है।

आज हालत यह है कि पूरे देश में बेरोजगारी के मामले में नम्बर एक पर आ चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश की औसत बेरोजगारी दर 6.3 फ़ीसदी है जबकि हरियाणा में 3 गुना अधिक 20.5 फीसदी है। इसके लिए जिम्मेवार सीएम अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। जनता से कह रहे हैं कि मुझे आर्शीवाद दो। उनका कहना था कि आर्शीवाद छोड़ो, उनको तो प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए। कान पकड़ने चाहिए, माफी मांगनी चाहिए। जवाब देना चाहिए कि जो वायदे किए थे, वे पूरे क्यों नहीं किए।

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अक्षरश: लागू करेंगे। किसानों की जमीन अधिग्रहण की सरकारी नीति किसान विरोधी है, इसे ठीक करने का वायदा किया था लेकिन इस नीति को ठीक तो नहीं किया, हां वर्ष 2013 की नीति को ही लागू नहीं किया।  Rohtak News 3 September

एसवाईएल के बारे पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका समाधान हो सकता है बशर्ते कि इसे राष्ट्रवाद की निगाह से न देखा जाए। इस विवाद को हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के विवाद की तरह नहीं किया जा सकता। इसके लिए हरियाणा और पंजाब के किसानों को आपस में लड़वाना कोई राष्ट्रवाद नहीं है।

michhami dukkadam mahaveer ranka

उनका कहना था कि भाजपा चाहती तो 2014 से 2017 के बीच इस विवाद का हल आसानी से निकाला जा सकता था। उस समय केन्द्र, हरियाणा व पंजाब में इनकी सरकार थी लेकिन उस समय इस मामले से इन्होंने आंखें फेर ली। मतलब राष्ट्रवाद सुनाने को, झगड़ाने को, जोड़ने के लिए राष्ट्रवाद नहीं है। सबसे बड़ी जिम्मेदारी पीएम नरेन्द्र मोदी की बनती है कि वे दोनों राज्यों के सीएम को एक मेज पर बिठा कर इस समस्या का समाधान करवाएं।

हरियाणा में जनसरोकार अभियान का नेतृत्व कर रहे स्वराज इंडिया अध्यक्ष और जय किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव से ऐन पहले मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के कर्ज पर ब्याज और पैनल्टी माफ करने की घोषणा किसानों की आंख में फिर धूल झौंकने की कोशिश है। उनका कहना था कि किसान और किसान आंदोलनों ने कर्ज मुक्ति की मांग की थी, जिसके बदले मुख्यमंत्री ने बकाया कर्ज के ब्याज और पैनल्टी पर आंशिक छूट की घोषणा की है और वह भी कई शर्तों के साथ। उनका कहना था कि किसानों की मांग कर्ज मुक्ति की है जबकि मुख्यमंत्री ने बकाया करने की छूट देने की घोषणा की है। इस घोषणा का असर केवल उन किसानों पर पड़ेगा, जिन्होंने सहकारी और जिला बैंक से लोन लिया है

राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन लेने वाले किसानों को कोई फायदा नहीं मिलेगा। जो भी सरकार ने ब्याज माफ किया है, उसमें केवल आंशिक छूट ही घोषित की है। जिस प्रदेश में किसान कर्ज के बोझ के तले दबे हुए हैं, वहां 5 साल के बाद ऐसी आधी अधूरी घोषणा करना एक क्रूर व्यंग कहा जाएगा। Rohtak News 3 September

ज्ञात हो कि स्वराज इंडिया हर दिन अपने जन सरोकार अभियान के तहत खट्टर सरकार के काम से संबंधित किसी नए मुद्दे पर तथ्यात्मक ढंग से खुलासा कर रही है। गरीबों और वंचितों से 2014 घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा किए वादों को याद दिलाते हुए स्वराज इंडिया ने बयान जारी कर हरियाणा की खट्टर सरकार पर वादाख़िलाफ़ी का आरोप लगाया है।  Rohtak News 3 September

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके किए योगेन्द्र यादव ने चार मुख्य वायदे याद करवाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने हरियाणा की जनता से प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार को मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर 1 रुपए किलो अनाज देने, गुजरात सरकार की तर्ज पर दो लाख रुपए वार्षिक आय के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारों को 2 कमरों वाले मकान बनाकर 20 वर्षों की सस्ती ब्याज दरों पर प्रदान का ऐलान किया था।

इसके अलावा प्रदेश की सभी अवैध कॉलनियों को नियमित कर उनमें सुविधाएं देने, डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग बोर्ड को पुन: जीवित कर उनको योजनाबद्ध करने की नीति बनाने तथा सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित कर उनका न्यूनतम वेतन 15000 रुपए मासिक करने की घोषणा की थी।

उनका कहना था कि इन सभी लिखित वादों ओर सरकार ने हरियाणा की ग़रीब और वंचित जनता के साथ वादाख़िलाफ़ी की है। सरकार ने जिन 910 कॉलोनियों को चिन्हित किया, उनमें से भी वर्ष 2018 तक सिर्फ 76 कॉलोनियों को रेगुलराइज किया गया है। हरियाणा की जनता का आशीर्वाद लेने निकले मुख्यमंत्री खट्टर ने तो बाकी वादों पर तो कुछ भी काम नहीं किया।

ज्ञात हो कि सत्ताधारी बीजेपी ने हरियाणा प्रदेश को भीषण कर्ज़ के अंधकार में धकेले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वराज इंडिया के खुलासे को गलत बताया है।  Rohtak News 3 September

पार्टी उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने कहा कि स्वराज इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया हर आंकड़ा और हर जानकारी सरकार के अपने रिपोर्टों से ली गयी हैं, या फिर आरटीआई और विधानसभा में दिए गए जवाबों से ली गयी हैं। भाजपा द्वारा इन तथ्यों को झूठा बताए जाने का एक ही मतलब हो सकता है कि हरियाणा की खट्टर सरकार गलत रिपोर्ट बनाती है या विधानसभा में झूठ बोलती है। Rohtak News 3 September

स्वराज इंडिया प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोदारा ने बीजेपी सरकार को निक्कमा और विपक्षी पार्टियों को बेकार बताते हुए कहा कि हरियाणा को एक नए विकल्प की ज़रूरत है। उन्होंने ने बताया कि जनसरोकार अभियान के तहत बहादुरगढ़ और रोहतक होते हुए यात्रा रेवाड़ी पहुंच गई है जिसका हरियाणा के 13 जिलों से होते हुए 9 सितंबर को मुख्यमंत्री के क्षेत्र करनाल में समापन होगा। Rohtak News 3 September

इस मौके पर स्वराज इंडिया के प्रदेश महासचिव दीपक लांबा, अनुपम, मनोज सहरावत, रेणू यादव व एसपी सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे।