खचाखच भरे हॉल मे प्रतिभावान छात्राओं मे झलका सफलता का उत्साह

बीकानेर। रोट्रैक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से रविवार को स्थानीय धरणीधर ऑडिटोरियम में राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत होकर कक्षा 12 व कक्षा 10 की छात्राओं मे उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त करने वालि 217 बालिकाओं को रोट्रैक्ट सम्मान किया गया। समारोह संयोजक एडवोकेट मुकुंद व्यास ने बताया कि 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली होनहार छात्राओं को रोट्रेक्ट सम्मान 2019 से नवाजा गया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली तीन छात्राओं को विशिष्ट रोट्रेक्ट सम्मान 2019 दिया गया।

gyan vidhi PG college

सह संयोजक मणिशंकर छंगाणी, ने बताया कि इस अवसर पर डॉ चक्रवर्ति नाायण श्रीमालि ने विशेष मोटिवेशनल उद्बोधन देकर प्रतिभावन छात्राओं के कैरियर के लिये लक्ष्य निर्धारित करने के प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे रोटरी मरूधरा के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने रोट्रैक्ट मरूधरा की गतिविधियों को प्रोत्साहित किया तथा प्रतिभावान बालिकाओं को कैरियर निर्माण के लिये जरूरी संसाधनों के प्रति रोटरी की प्रतिबद्धता जताई।

रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, बीजेएस रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत जोशी, सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश व्यास, राजकीय महारानी सुदर्शना स्कूल की प्राचार्य श्रीमती बिंदु गुप्ता, रोटेरियन प्रदीप गुप्ता, छगनलाल ज्वैलर्स के अनिकेत सोनी विशिष्ठ अतिथि के रूप मे शिरकत करते हुए छात्राओं को मैडल, प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

mannat

समारोह वीपी ज्वेलर्स, स्नेहाशीष सक्सेस पॉइंट, केयर्ली योर्स की सक्रीय भागीदारी रही। रोट्रेक्ट क्लब मरूधरा के सचिव उमाकांत व्यास, कार्यक्रम संयोजक मुकुंद व्यास, सुरेंद्र जोशी, मणिशंकर विनय बिस्सा, अमित आचार्य, पुष्पेंद्र सिंह, निधिशंकर, दुष्यंत, मयंक सिंह, नितिन चुरा, ध्रुव व्यास रोट्रैक्ट बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष के साथ बालिकाओं के अभिभावक भी बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए।

garden city bikaner