मूलवास सिलवा। जब तक जीवन रहेगा सेवा ही मेरा पहला कर्तव्य है बस माध्यम अलग हो सकते है सेवा के पर संकल्प सेवा का ही है उक्त विचार कल पदम निकेतन में संत पदमाराम जी कुलरिया के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछने एवं आशीर्वाद लेने पहुँचे नोखा के नवनिर्वांचित विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने व्यक्त किए । उन्होंने कहाँ की जीस आस और विश्वास के साथ क्षेत्र की जनता ने मुझे सेवा का मौका दिया है उससे भी बड चड़कर मैं अपना कर्तव्य का पालन करूँगा और क्षेत्र के मतदाताओं के भरोसे पर खरा उतरूंगा।

इस अवसर पर विधायक के साथ आए खारियाधाम के महंत बजरंगदास जी महाराज ने कहाँ की सेवा को हर मानव अपने जीवन में उतारे हर जीव की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है , और सेवा से ही मानव बड़ा बनता है आज गौसेवी पदमाराम जी कुलरिया को देखें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए सेवा के माध्यम से आज संत तक की पदवी को सुशोभित कर रहे है , मैं नवनिर्वांचित विधायक भाई बिहारी लाल को जनसेवा के कार्यो में सदैव इनके साथ रहने का वादा करता हूँ ।

पदम पैलेस (निकेतन) में नोखा विधानसभा क्षेत्र से विजय होकर आए नवनिर्वांचित विधायक बिहारीलाल विश्नोई व बालाजीधाम खारिया के पीठाधीश्वर बजरंगदास महाराज आदि गौभक्त, पर्यावरण प्रेमी, भामाशाह, समाजसेवी, संत पदमाराम कुलरिया के स्वास्थ्य की जानकारी एवं कुशलक्षेम पुछने पधारने के अवसर पर संतश्री की धर्मपत्नी हरप्यारीदेवी कुलरिया, उगमाराम कुलरिया, देवकिशन कुलरिया, दामोदर जोपिंग, जगदीश विश्नोई, राजामाम धारनिया, आसकरण भटड, प्रेमनाथ, परमाराम नाई, गोमसिंह राठौड़, रामलाल सुथार, छेलूदान चारण, जयकरण चारण, मनीराम सुथार, सत्यनारायण उपाध्याय, नारायणदास रामावत, मुलसिंह राठौड़, भवंरसिंह राठौड़, मंगलाराम विश्नोई, मास्टर भंवर लाल विश्नोई, गुड्डू रामावत एवं प्रसिद्ध फि़ल्म अभिनेता एवं निर्माता राज जाँगिड आदि उपस्थित थे ।(PB)